पटना से दिल्ली 12 नहीं बस 2 घंटे में, किराया ट्रेन जितना ही
Patna to Delhi Cheapest Flight: समर सीजन में एयरलाइन ग्राहकों को कई लुभावने ऑफर दे रही हैं। इसके तहत पटना से दिल्ली फ्लाइट का किराया महज ट्रेन के बराबर पड़ रह है। आप भी जुलाई के महीने में प्लेन से सफर करना चाहते हैं तो शानदार छूट मिल रही है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
पटना से दिल्ली का हवाई सफर सिर्फ 4499 रुपए में
Goibibo की वेबसाइट के मुताबिक, 2 जुलाई को पटना से दिल्ली के लिए IndiGo एयरलाइंस की फ्लाइट का टिकट महज 4499 रुपए में मिल रहा है।
2 जुलाई को पटना से पहली उड़ान सुबह 10.30 बजे
2 जुलाई को पटना से दिल्ली के लिए IndiGo एयरलाइंस की तीन उड़ानें हैं। पहली फ्लाइट पटना से सुबह 10.30 बजे टेकऑफ कर दोपहर 12.10 बजे दिल्ली एयरपोर्ट लैंड करेगी।
2 जुलाई को IndiGo की दूसरी और तीसरी फ्लाइट का समय
वहीं, IndiGo की दूसरी फ्लाइट 2 जुलाई को पटना से दोपहर 12.15 बजे टेकऑफ कर 1.55 पर दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेगी। तीसरी फ्लाइट शाम 4.35 पर उड़ान भर शाम 6.15 पर दिल्ली एयरपोर्ट लैंड करेगी।
3 जुलाई को भी IndiGo की दो उड़ानें
3 जुलाई को IndiGo की फ्लाइट सुबह 8.30 बजे पटना से उड़ान भरेगी और 10.15 पर दिल्ली लैंड करेगी। वहीं एक अन्य उड़ान पटना से 10.30 बजे टेकऑफ कर दोपहर 12.10 पर दिल्ली लैंड करेगी।
4 जुलाई को पटना से दिल्ली Indigo की 4 उड़ानें
4 जुलाई को पटना से दिल्ली के लिए Indigo की 4 उड़ानें हैं। इनमें पहली फ्लाइट दोपहर 12.15 बजे टेकऑफ कर 1.55 पर दिल्ली लैंड करेगी। वहीं, दूसरी फ्लाइट शाम 4.35 पर उड़ान भरके शाम 6.15 पर दिल्ली पहुंचेगी।
4 जुलाई को IndiGo की दो उड़ानें रात में
4 जुलाई को ही रात 8.25 पर इंडिगो की तीसरी फ्लाइट पटना से टेकऑफ करेगी और रात 10.10 पर दिल्ली एयरपोर्ट लैंड करेगी। वहीं, एक अन्य उड़ान रात 9.40 पर पटना से टेकऑफ कर रात 11.25 पर दिल्ली लैंड करेगी।
5 जुलाई को पटना से दिल्ली के लिए IndiGo की दो Flight
इसी तरह 5 जुलाई को भी पटना से दिल्ली के लिए Indigo की 2 उड़ानें हैं। इनमें पहली दोपहर 12.15 बजे चलकर 1.55 पर दिल्ली पहुंचेगी। वहीं, दूसरी फ्लाइट शाम 4.35 पर टेकऑफ कर शाम 6.15 पर दिल्ली पहुंचेगी।
ट्रेन द्वारा पटना से दिल्ली का किराया 4100 रुपए
अगर आप ट्रेन द्वारा पटना से दिल्ली का सफर करते हैं तो तेजस राजधानी के फर्स्ट AC का किराया करीब 4200 रुपए है। वहीं, राजधानी एक्सप्रेस में भी 4100 रुपए खर्च होंगे।
पटना से दिल्ली के सफर में आपके बचेंगे 10-11 घंटे
पटना से दिल्ली के लिए फ्लाइट में आपको सिर्फ पौने 2 घंटे लगेंगे। जबकि ट्रेन में 12 से 13 घंटे का समय लगेगा। यानी फ्लाइट से सफर कर आप ट्रेन के किराए में अपना काफी समय बचा सकते हैं।