- Home
- Business
- Money News
- गणेश चतुर्थी ब्रेक के बाद इन 6 स्टॉक्स में आ सकता है बड़ा मूवमेंट, रखें नजर
गणेश चतुर्थी ब्रेक के बाद इन 6 स्टॉक्स में आ सकता है बड़ा मूवमेंट, रखें नजर
Share Market after Ganesh Chaturthi : गणेश चतुर्थी की छुट्टी बाद गुरुवार को जब बाजार खुलेगा तो कई बड़ी कंपनियों के स्टॉक्स पर निवेशकों की नजर होगी। बाजार बंद होने पर इन्हें लेकर बड़ी खबरें आई हैं। इनके स्टॉक्स में बड़ा मूवमेंट देखने को मिल सकता है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

SBI Cards Share
SBI कार्ड्स और फ्लिपाकार्ट ने मिलकर नया को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है। इसमें Myntra पर 7.5% और फ्लिपकार्ट, शॉप्सी और क्लियरट्रिप पर 5% तक कैशबैक ऑफर किया जा रहा है। छुट्टी के बाद ट्रेडिंग सत्र में एसबीआई कार्ड्स का स्टॉक एक्टिव रह सकता है। मंगलवार को शेयर 815 रुपए पर बंद हुआ था।
Tata Steel Share
टाटा स्टील ने अपनी सिंगापुरसब्सिडियरी में 3,100 करोड़ रुपS का निवेश किया है। यह सौदा शेयर खरीद के जरिए हुआ है। इस तरह के बड़े निवेश संकेत देते हैं कि कंपनी ग्लोबल बिजनेस को मजबूत बनाने की दिशा में है। ब्रेक के बाद टाटा स्टील का स्टॉक चर्चा में रह सकता है। मंगलवार को शेयर 2.87% गिरकर 155.05 रुपए पर बंद हुआ था।
TCS Share
आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी TCS ने हाल ही में अमित कपूर को चीफ एआई एंड सर्विसेज ट्रांसफॉर्मेशन ऑफिसर बनाया है। इसके साथ ही कंपनी ने एक नई ग्लोबल AI यूनिट की भी शुरुआत की है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इस समय सबसे हॉट सेक्टर है, ऐसे में यह खबर निवेशकों के बीच पॉजिटिव सेंटीमेंट बना सकती है। मंगलवार को शेयर मामूली बढ़त के साथ 3,157 रुपए पर बंद हुआ था।
InterGlobe Aviation Share
इंडिगो एयरलाइंस की पेरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। कंपनी के को-फाउंडर राकेश गंगवाल और उनकी फैमिली ट्रस्ट Chinkerpoo Family Trust अपनी करीब 3.1% हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में हैं। इस डील का अनुमानित वैल्यू करीब 7,000 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। खास बात यह है कि यह सौदा मौजूदा बाजार कीमत से करीब 4% डिस्काउंट पर किया जाएगा। मंगलवार को शेयर 6,031 रुपए पर बंद हुआ था।
Oil India & BPCL Share
ऑयल इंडिया और बीपीसीएल ने अरुणाचल प्रदेश में गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क बनाने के लिए JV किया है। इसमें CNG स्टेशंस और घरों-बिजनेस में PNG सप्लाई शामिल होगी। ग्रीन एनर्जी और गैस सेक्टर से जुड़ी इस खबर से इन दोनों कंपनियों के स्टॉक्स एक्टिव रह सकते हैं। मंगलवार को ऑयल इंडिया के शेयर 397.80 रुपए और 312.90 रुपए पर बंद हुए।
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है। किसी भी स्टॉक या निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें।