Top Gainer Stocks Today: सोमवार 7 जुलाई को शेयर बाजार में दिन भर बेहद सुस्त माहौल रहा और आखिर में बाजार फ्लैट बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 9 अंकों की तेजी के साथ 83442 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई निफ्टी 0.3 प्वाइंट उछलकर 25461 के लेवल पर क्लोज हुआ। इस दौरान जेपी पावर के स्टॉक में 19% से ज्यादा तेजी देखने को मिली। अडानी ग्रुप द्वारा जयप्रकाश एसोसिएट्स (जेपी एसोसिएट्स) का अधिग्रहण करने के लिए सबसे अधिक बोली लगाने की खबर के बाद शेयर सरपट दौड़ा। जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड (JAL) का बिजनेस कई सेक्टर में फैला है, जिनमें रियल एस्टेट, सीमेंट मैन्युफैक्चरिंग, होटल और इंजीनियरिंग, कंस्ट्रक्शन शामिल हैं।
सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट
सेंसेक्स के 30 में से 12 शेयर जहां हरे निशान पर बंद हुए, वहीं 18 गिरावट पर बंद हुए। इस दौरान भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का स्टॉक 2.46 प्रतिशत गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। इसके अलावा टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति सुजुकी और इटर्नल के शेयरों में 1 प्रतिशत से लेकर 1.83% तक की गिरावट देखने को मिली। जानते हैं आज के 10 सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयर।
1- JP Power Share Price Today
तेजी - 19.50%
करंट प्राइस - 22.65 रुपए
2- Godrej Consumer Share Price Today
तेजी - 6.33%
करंट प्राइस - 1268.00 रुपए
3- Metropolis Health Share Price Today
तेजी - 4.86%
करंट प्राइस - 1859.00 रुपए
4- Alkyl Amines Share Price Today
तेजी - 4.48%
करंट प्राइस - 2395.00 रुपए
5- Authum Investment Share Price Today
तेजी - 4.03%
करंट प्राइस - 2671.00 रुपए
6- RattanIndia Infra Share Price Today
तेजी - 3.90%
करंट प्राइस - 64.08 रुपए
7- Siemens Energy India Share Price Today
तेजी - 3.67%
करंट प्राइस - 3000.00 रुपए
8- Trans & Rectif India Share Price Today
तेजी - 3.61%
करंट प्राइस - 488.20 रुपए
9- Dabur India Share Price Today
तेजी - 3.57%
करंट प्राइस - 512.75 रुपए
10- Sumitomo Chemical Share Price Today
तेजी - 3.33%
करंट प्राइस - 553.85 रुपए
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ सूचना के लिए है। शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)