Top Gainers: बुधवार को शेयर बाजार में गिरावट के बीच कुछ शेयरों ने तेजी दिखाई। Sagility India, Rites, Kajaria Ceramics समेत कई कंपनियों के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई।
Top Gainers Today: बुधवार 2 जुलाई को शेयर बाजार में गिरावट देखी गई। BSE सेंसेक्स 287 अंक टूटकर 83409 अंक पर बंद हुआ। वहीं, NSE का निफ्टी भी 88 प्वाइंट की गिरावट के बाद 25453 पर क्लोज हुआ। बैंक निफ्टी भी 0.80% यानी 460 अंक टूटकर 56999 पर बंद हुआ। हालांकि, गिरावट के बावजूद आईटी इंडेक्स 1 प्रतिशत, मेटल इंडेक्स 0.7 प्रतिशत और फार्मा इंडेक्स 0.5 फीसदी चढ़ा।
इन 4 सेक्टर के शेयरों में हुई जमकर मुनाफावसूली
गिरावट के बावजूद 2 जुलाई को मेटल शेयरों में तेजी देखने को मिली। वहीं रियलिटी, डिफेंस, PSU बैंक और नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों में तगड़ी मुनाफावसूली देखने को मिली। एक समय निफ्टी 25400 के नीचे फिसल गया और सेंसेक्स भी अपने हाइएस्ट लेवल से करीब 700 प्वाइंट तक टूट गया था। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी कमजोरी देखने को मिली। एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर 13% यानी 100.95 रुपए से ज्यादा लिस्टिंग गेन के बाद 840.95 रुपए पर क्लोज हुआ। इंट्रा डे कारोबार के दौरान एक समय स्टॉक 851.40 रुपए के हाइएस्ट लेवल तक पहुंच गया था। जानतें हैं आज के 10 सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयर।
1- Sagility India Share Price Today
तेजी - 6.77%
करंट प्राइस - 43.95 रुपए
2- Rites Share Price Today
तेजी - 5.39%
करंट प्राइस - 294.70 रुपए
3- Kajaria Ceramic Share Price Today
तेजी - 5.34%
करंट प्राइस - 294.70 रुपए
4- Tata Communication Share Price Today
तेजी - 4.62%
करंट प्राइस - 1805.60 रुपए
5- Aditya Birla Retail Share Price Today
तेजी - 4.54%
करंट प्राइस - 77.89 रुपए
6- Apollo Tyres Share Price Today
तेजी - 4.52%
करंट प्राइस - 467.95 रुपए
7- LT Foods Share Price Today
तेजी - 4.42%
करंट प्राइस - 497.00 रुपए
8- Mankind Pharma Share Price Today
तेजी - 4.28%
करंट प्राइस - 2385.00 रुपए
9- JSW Holdings Share Price Today
तेजी - 4.04%
करंट प्राइस - 2265.00 रुपए
10- Asahi Ind Glass Share Price Today
तेजी - 3.82%
करंट प्राइस - 837.15 रुपए
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ सूचना के लिए है। शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)