26 जून को शेयर बाजार में तेजी रही, सेंसेक्स 363 अंक ऊपर। Brainbees Solutions समेत कई शेयरों में बढ़त देखी गई। जानिए आज के टॉप गेनर्स के बारे में।

Top Gainers Today: गुरुवार 26 जून को शेयर बाजार में तेजी का माहौल है। दोपहर 12 बजे तक बीएसई सेंसेक्स 363 प्वाइंट उछलकर 83136 के लेवल पर कारोबार कर रहा है। वहीं, NSE का निफ्टी भी 104 अंकों की बढ़त के साथ 25348 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। इस दौरान Brainbees Solutions के शेयर में 10% से ज्यादा की तेजी है।

जियोपॉलिटिकल टेंशन कम होने से सुधरा बाजार

मिडिल-ईस्ट में ईरान-इजराइल के बीच चल रहे युद्ध में संघर्षविराम की खबर के बाद दुनियाभर के तमाम बाजारों में पॉजिटिव सेंटिमेट देखने को मिल रहा है। निवेशकों को उम्मीद है कि अब बाजार में थोड़ी स्थिरता आएगी। भारतीय शेयर बाजारों की बात करें तो 26 जून को सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में तेजी है। वहीं निफ्टी के 50 में से 40 शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। जानते हैं आज के 10 सबसे ज्यादा बढ़ने वाले Stocks के बारे में।

1- Brainbees Solutions Share Price Today

तेजी - 10.57%

करंट प्राइस - 374.75 रुपए

2- Apar Industries Share Price Today

तेजी - 8.22%

करंट प्राइस - 8748.00 रुपए

3- Alok Industries Share Price Today

तेजी - 6.24%

करंट प्राइस - 20.77 रुपए

4- Raymond Lifestyle Share Price Today

तेजी - 5.45%

करंट प्राइस - 20.77 रुपए

5- Newgen Software Share Price Today

तेजी - 5.16%

करंट प्राइस - 1211.20 रुपए

6- Jubilant Ingrevia Share Price Today

तेजी - 4.70%

करंट प्राइस - 774.10 रुपए

7- Nuvama Wealth Management Share Price Today

तेजी - 4.64%

करंट प्राइस - 7853.00 रुपए

8- Godfrey Philips Share Price Today

तेजी - 3.73%

करंट प्राइस - 8583.50 रुपए

9- Abbott India Share Price Today

तेजी - 3.59%

करंट प्राइस - 32855.00 रुपए

10- Aegis Logistics Share Price Today

तेजी - 3.91%

करंट प्राइस - 826.50 रुपए

(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)