सिर्फ 90 दिन! ये 7 STOCKS बना सकते हैं मालामाल
Best Short Term Stocks : शुरुआती कारोबार में गिरावट के बाद 15 मई को शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल आया है। दोपहर 2 बजे तक सेंसेक्स 1200 अंक उछला। भारत-पाक युद्धविराम से निवेशकों का भरोसा बढ़ा है। ब्रोकरेज ने 2-3 महीने के लिए 7 स्टॉक्स चुना है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
1. HAL Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन ने लॉन्ग टर्म के लिए हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयर को ओवरवेट रेटिंग देते हुए 5,040 रुपए का टारगेट दिया है। Nomura ने बाय रेटिंग के साथ ₹4,700 का टारगेट दिया है। गुरुवार, 15 मई की दोपहर 2 बजे तक शेयर 4,851 की रेंज में कारोबार कर रहा है।
2. Muthoot Finance Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए मुथूट फाइनेंस को चुना है। बाय रेटिंग के साथ इसका टारगेट 2,660 रुपए बताया है। Morgan Stanley ने ‘Equalweight’ और Bernstein ने ‘Outperform’ रेटिंग दी है। अभी शेयर 2,096 की रेंज में कारोबार कर रहा है। गुरुवार को इसमें 7% से भी ज्यादा की गिरावट आई है।
3. MOIL Share Price Target
HDFC सिक्योरिटीज ने मोइल शेयर को शॉर्ट टर्म के लिए चुना है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 383 और 403 रुपए दिया है। इस पर 321 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है। गुरुवार, 15 मई की दोपहर 2 बजे तक शेयर 363.70 रुपए पर है।
4. Linde India Share Price Target
लिंडे इंडिया के शेयर पर HDFC सिक्योरिटीज बुलिश हैं। 2 से 3 महीने के लिए इसका टारगेट प्राइस 7,450 और 8,050 रुपए दिया है। इस पर 6,250 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है। अभी शेयर 7,154.50 रुपए पर कारोबार कर रहा है। गुरुवार की दोपहर तक इसमें 4.69% का उछाल आया है।
5. Titan Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्ट ने दो से तीन महीने के लिए टाइटन को पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 3,978 रुपए दिया है। इस शेयर पर 3,280 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है। अभी शेयर 3,659 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है।
6. Larsen & Toubro Share Price Target
लार्सेन एंड टुब्रो शेयर पर भी ICICI डायरेक्ट ने दांव लगाने की सलाह दी है। 60 से 90 दिनों के लिए इसका टारगेट प्राइस 3,928 रुपए और स्टॉपलॉस 3,264 रुपए बताया है। अभी शेयर 3,630.90 की रेंज में ट्रेडकर रहा है।
7. Thermax Share Price Target
थर्मैक्स को भी शॉर्ट टर्म के लिए ICICI डायरेक्ट ने खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट 3,696 रुपए दिया है। इस पर 3,044 रुपए का स्टॉपलॉस लगाना है। अभी शेयर 3,430 रुपए पर कारोबार कर रहा है।
डिस्क्लेमर: किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।