Tata का ये शेयर बना देगा मालामाल, देखते ही देखते बढ़ेगा पैसा!
Tata Stock to Buy: टाटा के मल्टीबैगर शेयर पर ब्रोकरेज फर्म बुलिश हैं। इस शेयर को पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। FY24 की चौथी तिमाही में दमदार नतीजे के बाद शेयर धमाल मचा सकता है। यह शेयर टाटा मोटर्स का है, जो निवेशकों की टॉप लिस्ट में शामिल है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
Tata Motors Share Price
Tata Motors ने FY24 की चौथी तिमाही के नतीजे पेश किए। कंसोलिडेटेड EBITDA में 2% की गिरावट, लेकिन ब्रोकरेज फर्म Jefferies के अनुमान से 4% ज्यादा है।। घरेलू कमर्शियल व्हीकल और पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में बेहतर मार्जिन है। बुधवार, 14 मई को शेयर सुबह 9.30 बजे तक 1.68% की गिरावट के साथ 695.80 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।
JLR Performance
जगुआर लैंड रोवर ने अपने गाइडेंस के अनुसार ही परफॉर्मेंस दिया है। कंपनी का EBIT मार्जिन 10.7% पहुंच गया है, जो तिमाही के हिसाब से 160 बेसिस पॉइंट बढ़ गया है। FY26 को लेकर अलर्ट हैं। अमेरिका में टैरिफ और चीन में कॉम्पटिशन बढ़ सकती है।
Tata Motors Performance & Growth
पिछले दो सालों में ₹49,000 करोड़ का ऑटोमेटिव फ्री कैश फ्लो (FCF) जनरेट किया। अब कंपनी नेट कैश पॉजिटिव हो चुकी है। FY26 में नए मॉडलों की लॉन्च लाइनअप भी मजबूत होगी। JLR और विदेशी बाजारों में अनिश्चितताएँ शेयर में Volatility ला सकती हैं। निवेशकों को Global Macro Events और Quarterly Updates पर ध्यान देना होगा।
Tata Motors Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म Jefferies ने टाटा मोटर्स के शेयर पर 'अंडरपरफॉर्म' की रेटिंग बरकरार रखी। इसका टारगेट प्राइस 625 से बढ़ाकर 630 रुपए कर दिया है। CLSA ने 'अक्युमुलेट' की सलाह दी और टारगेट प्राइस 765 से 805 रुपए कर दिया है। Goldman Sachs ने इस शेयर का टारगेट प्राइस 610 रुपए से 690 रुपए कर दिया है। वहीं, Morgans ने 'आउटपरफॉर्म' की रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस 826 रुपए दिया है।
Tata Motors Share: क्या करें निवेशक
मार्केट एनालिस्ट्स ने टाटा मोटर्स के शेयर को लॉन्ग टर्म इंवेस्टर्स के लिए आकर्षक माना है। इसकी मजबूत डोमेस्टिक फाउंडेशन और Deleveraging Track Record को देखते हुए निवेश के लिए सही बताया है। शॉर्ट टर्म इंवेस्टर्स को आने वाले तिमाही अपडेट और दुनियाभर में चल रही घटनाओं पर नजर रखनी चाहिए।
डिस्क्लेमर: किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।