Top Stocks to Watch: दिवाली से पहले शेयर बाजार में रौनक दिख रही है। लगातार दूसरे दिन जबरदस्त तेजी दिखी। अब शुक्रवार को 5 बड़े शेयरों पर निवेशकों की नजर रहेगी, जिन्हें लेकर गुरुवार को बड़ी अपडेट्स आईं। इन स्टॉक्स में मूवमेंट देखने को मिल सकती है।

5 Stocks to Watch: दिवाली से पहले गुरुवार को शेयर बाजार ने लगातार दूसरे दिन जबरदस्त बढ़त दर्ज की। सेंसेक्स 862 अंक चढ़कर 83,468 और निफ्टी 262 अंक उछलकर 25,585 पर बंद हुआ। लेकिन असली एक्शन अब शुक्रवार को देखने को मिलेगा, क्योंकि ये वीकेंड और दिवाली हॉलिडे से पहले आखिरी ट्रेडिंग डे है। आज 16 अक्टूबर को शेयर बाजार बंद होने के बाद कई कंपनियों को लेकर बड़ी खबरें आईं, जिनका असर 17 अक्टूबर को इनके स्टॉक्स पर देखने को मिल सकता है। इनमें से 5 दिग्गज स्टॉक्स पर हर निवेशक की नजर है।

Wipro Share

आईटी दिग्गज विप्रो ने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी की आय तिमाही दर तिमाही (QoQ) आधार पर ₹22,080 करोड़ से बढ़कर ₹22,641 करोड़ हो गई यानी करीब 2.5% की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, यह बाजार के अनुमान (₹22,700 करोड़) से थोड़ा कम रहा। गुरुवार को कंपनी का शेयर 1.39% की तेजी के साथ ₹253.70 पर बंद हुआ। शुक्रवार को इस शेयर में मूवमेंट दिख सकता है।

Infosys Share

इंफोसिस ने निवेशकों को दिवाली से पहले खुश कर दिया है। कंपनी का मुनाफा पहली तिमाही के मुकाबले 6.4% बढ़कर ₹7,365 करोड़ रहा। आय भी बढ़कर ₹44,490 करोड़ पहुंची, जबकि अनुमान ₹44,142 करोड़ था यानी एक्सपेक्टेशन से बेहतर परफॉर्मेंस कंपनी ने दिया है। साथ ही कंपनी ने अपने शेयरहोल्डर्स को ₹23 प्रति शेयर का डिविडेंड देने का ऐलान किया है। गुरुवार को शेयर मामूली गिरावट के साथ ₹1,470.90 पर बंद हुआ।

Cyient Share

सायंट लिमिटेड के नतीजे थोड़ा कमजोर रहे, लेकिन शेयर ने फिर भी मजबूती दिखाई। सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 28.8% गिरकर ₹127.5 करोड़ पर पहुंचा। आय भी घटकर ₹1,781 करोड़ रही, जो पिछली तिमाही में ₹1,849 करोड़ थी। फिर भी शेयर गुरुवार को 3.82% की तेजी के साथ ₹1,168 पर बंद हुआ। कंपनी बोर्ड ने निवेशकों को ₹16 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया।

LTIMindtree Share

LTIMindtree ने भी उम्मीद से बेहतर नतीजे पेश किए हैं। कंपनी का मुनाफा पहली तिमाही के मुकाबले 10.1% बढ़कर ₹1,381.2 करोड़ पहुंचा। आय में भी 5.6% की बढ़त रही और यह ₹10,394.3 करोड़ रही, जो अनुमान ₹10,308 करोड़ से बेहतर है। गुरुवार को शेयर हरे निशान पर ₹5,615 पर बंद हुआ।

Punjab & Sind Bank Share

पब्लिक सेक्टर बैंक पंजाब एंड सिंध बैंक ने भी अच्छे नतीजे दिए हैं। सितंबर तिमाही में बैंक का मुनाफा ₹240 करोड़ से बढ़कर ₹295 करोड़ हो गया। नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) भी बढ़कर ₹950 करोड़ रही, जो पहले ₹873.8 करोड़ थी। गुरुवार को शेयर हल्की बढ़त के साथ ₹30.24 पर बंद हुआ।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सिर्फ सामान्य जागरूकता के लिए है। इसमें बताए गए शेयर, कंपनियां या निवेश विकल्प किसी भी तरह की निवेश सलाह (Investment Advice) नहीं हैं। शेयर बाजार में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें-धनतेरस-दिवाली पर शेयर मार्केट कब बंद रहेगा, कब नहीं? जानिए हॉलीडे लिस्ट

इसे भी पढ़ें- Diwali Stocks: ये 10 शेयर बना सकते हैं किस्मत, देखें ब्रोकरेज की लिस्ट