₹6 वाले शेयर ने 5 साल में बनाया करोड़पति, निकला मल्टीबैगर का बाप!
Multibagger Stock: स्टॉक मार्केट में मल्टीबैगर शेयरों की भरमार है, जिन्होंने कम समय में निवेशकों को मालामाल किया है। लेकिन कुछ सालों में इन्वेस्टर्स को करोड़पति बनाने वाले शेयर कम ही मिलेंगे। जानते हैं ऐसे ही Mutibagger शेयर को।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
सॉफ्टवेयर सेक्टर की कंपनी ने किए निवेशकों के वारे-न्यारे
सॉफ्टवेयर और आईटी सर्विसेज से जुड़ी कंपनी Kellton Tech Solutions के शेयर ने पिछले कुछ सालों में निवेशकों को मालामाल बनाया है।
111 के पार पहुंचा 6 रुपए वाला शेयर
Kellton Tech Solutions के स्टॉक का ऑलटाइम लो लेवल महज 6.55 रुपए है। वहीं, 13 मई को स्टॉक 1.82% उछलकर 111.89 के लेवल पर क्लोज हुआ।
Kellton Tech Solutions के लो लेवल पर इन्वेस्ट करने वाले हुए मालामाल
अगर किसी निवेशक ने केलटन टेक सॉल्यूशन के लो लेवल 6.55 रुपए पर 6 लाख रुपए का निवेश किया होगा, तो उसे 91,600 शेयर मिले होंगे।
5 साल में कैसे बनाया करोड़पति
आज के समय में इन शेयरों की वैल्यूएशन बढ़कर 1.02 करोड़ रुपए हो चुकी है। बता दें कि इस स्टॉक ने पिछले 5 साल में निवेशकों को 630 प्रतिशत तक रिटर्न दिया है।
पिछले एक साल में कमजोर रहा रिटर्न
हालांकि, पिछले एक साल में Kellton Tech Solutions के स्टॉक ने करीब 15% का रिटर्न दिया है।
Kellton Tech Solutions का 52 वीक हाई 184.30 रुपए
Kellton Tech Solutions के शेयर का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 184.30 रुपए है। यानी किसी निवेशक ने लोएस्ट लेवल पर शेयर खरीद हाइएस्ट लेवल पर बेचें होंगे तो उसे 1.68 करोड़ रुपए मिले होंगे।
कितना है Kellton Tech Solutions का मार्केट कैप
Kellton Tech Solutions का 52 वीक लो लेवल 85 रुपए का है। फिलहाल इसका कंपनी का मार्केट कैप 1091 करोड़ रुपए है। वहीं, इसके शेयर की फेस वैल्यू 5 रुपए है।