- Home
- Business
- Money News
- Tata Stock Alert! एक्सपर्ट्स रिपोर्ट से उड़ी टाटा के इस शेयर की हवा, दे सकता है टेंशन
Tata Stock Alert! एक्सपर्ट्स रिपोर्ट से उड़ी टाटा के इस शेयर की हवा, दे सकता है टेंशन
Tata Stock Warning : मंगलवार को शेयर बाजार में फिर तेजी नजर आ रही है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल है। इस बीच टाटा जैसे भरोसेमंद ग्रुप के एक शेयर ने टेंशन दे दी है। इस शेयर को लेकर तीन ब्रोकरेज फर्म ने अलर्ट रिपोर्ट जारी की है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
टाटा शेयर पर वॉर्निंग रिपोर्ट
देश की प्रमुख डिजाइन और टेक्नोलॉजी सर्विस कंपनी टाटा एलेक्सी शेयर (Tata Elxsi Share) को लेकर 3 ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म JP Morgan, Morgan Stanley और Bernstein ने निगेटिव रिपोर्ट जारी की है। इन तीनों ने इस शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर निवेशकों को टेंशन दे दी है।
Tata Elxsi Share Price
मंगलवार, 22 अप्रैल को टाटा ग्रुप के शेयर टाटा एलेक्सी की कीमत सुबह 10.30 बजे तक 0.98% बढ़कर 5,394.50 रुपए पर कारोबार कर रहा है। हालांकि, इसका टारगेट प्राइस घटने की वजह से निवेशकों के मन में कई तरह के सवाल आ रहे हैं। कंपनी के लगातार कमजोर नतीजों, गिरते रेवेन्यू और महंगे वैल्यूएशन को देखते हुए ब्रोकरेज हाउसेस ने अलर्ट रहने की सलाह दी है।
Tata Elxsi Share : पहली रिपोर्ट
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली (Morgan Stanley) ने इस शेयर पर 'अंडरवेट' रेटिंग बरकरार रखा है। इसका टारगेट प्राइस 5,400 रुपए से घटाकर 4,660 रुपए कर दिया है। ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा एलेक्सी ने F4Q में कमजोर प्रदर्शन किया और ऑटो सेक्टर में कुछ डील्स से सुधार की उम्मीद है। हालांकि, मीडिया सेगमेंट अभी भी स्लो है। इसके अलावा मैक्रो इकोनॉमिक माहौल भी सपोर्टिव न होने की वजह से शेयर पर असर दिख सकता है।
Tata Elxsi Share : दूसरी रिपोर्ट
जेपी मॉर्गन (JP Morgan) ने भी टाटा एलेक्सी के शेयर पर Underweight रेटिंग देते हुए टारगेट 4,500 से घटाकर 4,400 रुपए कर दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि चौथी तिमाही के नतीजे लगातार तीसरी बार उम्मीद के अनुसार नहीं रहे हैं। रेवेन्यू 5.3% नीचे आ गया है, जिसमें ऑटोमोटिव सेगमेंट में 9.7% और मीडिया-टेलीकॉम सेगमेंट में 6.3% तक निगेटिव रहा है। FY26-27 के लिए जेपी मॉर्गन ने आय में 1-2% की कटौती कर दी है।
Tata Elxsi Share : तीसरी रिपोर्ट
ब्रोकरेज फर्म बर्नस्टीन (Bernstein) ने इस शेयर पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस 4,810 से घटाकर 4,130 रुपए कर दिया है। ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि कंपनी के कमजोर नतीजे और हाई वैल्यूएशन के हिसाब से शेयर पर दबाव बना रह सकता है। ऐसे में निवेशकों को अपने पोर्टफोलियो के हिसाब से इस शेयर पर नजर रखें।
डिस्क्लेमर: किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।