सिर्फ 65 रुपए का ये शेयर… छोड़ दिया तो जिंदगीभर पछताओगे!
Cheap Stock Big Return : तीन दिन बंद रहने के बाद शेयर बाजार में सोमवार को बड़ा उछाल आया है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी में जबरदस्त तेजी दिख रही है। इस बीच एक बैंक स्टॉक भी रॉकेट बन गया है। इस पर BUY रेटिंग भी आई है। जानें शेयर का नाम...
- FB
- TW
- Linkdin
)
IDFC First Bank Share Price
सोमवार, 21 अप्रैल को शेयर बाजार खुलते ही कई स्टॉक हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। इनमें IDFC फर्स्ट बैंक का शेयर भी शामिल है। शुरुआती कारोबार में इसमें 3.33% का उछाल आया है। सुबह 10 बजे तक यह शेयर 65 रुपए की रेंज में ट्रेड कर रहा है। गुरुवार, 17 अप्रैल को लास्ट ट्रेडिंग सेशन में शेयर 62 रुपए पर बंद हुआ था।
IDFC First Bank Share : तेजी का कारण
17 अप्रैल, 2025 को IDFC First Bank के बोर्ड ने 7,500 करोड़ फंड रेजिंग को मंजूरी दे दी। Warburg Pincus और ADIA मिलकर 7,500 करोड़ रुपए इंवेस्ट करेंगे, जो बैंक के ग्रोथ में सहायक होगा। प्रेफरेंशियल इक्विटी शेयर के जरिए होने वाले इस निवेश के ऐलान के बाद ब्रोकरेज फर्म जेफरीज भी इस पर बुलिश हैं।
IDFC First Bank : क्या है ऐनालिस्ट की राय
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने बताया कि इस डील में Warburg Pincus अपनी एफिलिएट कंपनी से 4,876 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। अबूधाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (ADAI) अपनी सब्सिडियरी की मदद से 2,624 करोड़ रुपए इंवेस्ट करेगी। इस तरह 7,500 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा, जो उम्मीद से कहीं ज्यादा है।
IDFC फर्स्ट बैंक को कितना फायदा होगा
बैंक की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि 6 सालों में डिपॉजिट में 6 गुना और लोन बुक डबल हो गया है। CASA रेश्यो 8.7% से 47.7% तक पहुंच गया है। फंड रेजिंग के बाद CRAR 16.1% से 18.9% तक जा सकता है। बैंक का रिटेल लोन ग्रोथ और डिपॉजिट ग्रोथ भी लगातार सुधर रहा है।
IDFC First Bank Share Price Target
जेफरीज ने इस बैंक शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 73 रुपए दिया है। अप्रैल 2024 में शेयर ने अपना हाई 86 रुपए का बनाया था। इसी साल 7 अप्रैल को शेयर ने 52.5 रुपए का लो बनाया था। हालांकि, उसके बाद से रिकवरी देखने को मिल रही है। ऐसे में ऐनालिस्ट बुलिश हैं।
डिस्क्लेमर: किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।