- Home
- Business
- Money News
- HDFC Bank के शेयर में धमाका तय! जानिए क्यों एक्सपर्ट्स बोल रहे हैं 'अभी खरीदो'
HDFC Bank के शेयर में धमाका तय! जानिए क्यों एक्सपर्ट्स बोल रहे हैं 'अभी खरीदो'
HDFC Bank Share Price Prediction : देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC का शेयर आज धूम मचा रहा है। सोमवार को शेयर शानदार तेजी के साथ खुला। चौथी तिमाही के जबरदस्त रिजल्ट के बाद इस शेयर में उछाल है। जानें शेयर का फ्यूचर और प्राइस टारगेट...
- FB
- TW
- Linkdin
)
HDFC Bank Share Price
देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC का शेयर सोमवार, 21 अप्रैल को अपना जादू दिखा रहा है। बैंकिंग स्टॉक्स के दम पर निफ्टी बैंक (Nifty Bank) रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया। सुबह 11.30 बजे तक यह शेयर 1,926.30 रुपए पर कारोबार कर रहा है।
HDFC Bank Share में तेजी क्यों
कारोबारी साल 2025 की चौथी तिमाही में HDFC बैंक का कंसोलिडेटेड नेट मुनाफा 7% बढ़कर 18,835 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। इस तिमाही ब्याज से नेट आय (NII) 10.3% की बढ़त के साथ 32,070 करोड़, ग्रॉस NPA 35,222.6 करोड़, और नेट NPA 11,320.4 करोड़ रुपए पहुंच गया है। बैंक के बोर्ड ने निवेशकों को 22 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है।
HDFC Bank Share Price Target-1
ब्रोकरेज फर्म CLSA ने HDFC Bank के शेयर पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट बढ़ाकर 2,200 रुपए तय किया है। पिछले 4 तिमाही में कमजोर परफॉर्म के बाद जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक का प्रॉफिट 2 से 3% अधिक रहा है। जिसकी वजह से ब्रोकरेज शेयर पर बुलिश हैं।
HDFC Bank Share Price Target-2
ब्रोकरेज फर्म UBS ने HDFC बैंक शेयर पर बाय रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस 2,250 रुपए तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक ने मुनाफा और ऑपरेशन मुनाफा थोड़ा-थोड़ा कमाया है। ब्याज मार्जिन में सुधार हो रहा है। डिपॉजिट में बढ़ोतरी से फ्यूचर सही दिख रहा है। 2026-27 के लिए प्रति शेयर आय में मामूली बढ़त की संभावना है। ROE 14% तक रह सकती है।
HDFC Bank Share Price Target-3
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Jefferies ने भी एचडीएफसी बैंक शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट 2,340 रुपए रखा है। ब्रोकरेज का कहना है कि चौथी तिमाही में बैंक का मुनाफा 176 अरब रहा है, जो सालाना आधार पर 7% बढ़ाहै। बैंक का लोन ग्रोथ 2026-27 में बेहतर हो सकती है।
डिस्क्लेमर: किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।