सार
Tata Motors Stock Performance: टाटा मोटर्स का शेयर 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर से लगभग आधा हो गया है। पिछले 8 महीनों में 45% की गिरावट आई है, लेकिन 5 मार्च को शेयर में तेजी देखी गई।
TATA Motors Share Price: टाटा ग्रुप की ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स का शेयर अपने 52 वीक हाइएस्ट लेवल से करीब आधा हो चुका है। कभी ये शेयर निवेशकों के लिए नोट छापने की मशीन था। लेकिन सितंबर, 2024 के बाद शेयर मार्केट में जारी गिरावट के चलते अब इसकी कीमत घटकर आधी रह चुकी है।
हाइएस्ट लेवल से 45% टूटा Tata Motors का स्टॉक
Tata Motors के शेयर ने पिछले 8 महीनों के दौरान निफ्टी इंडेक्स में सबसे खराब परफॉर्म किया है। जुलाई, 2024 के बाद से अब तक इस शेयर में 45% की गिरावट आ चुकी है। 8 महीने पहले टाटा मोटर्स का स्टॉक 1179 रुपए के 52 वीक हाइएस्ट लेवल पर था। लेकिन उसके बाद से इसमें लगातार गिरावट देखी जा रही है।
Tata Motors के शेयर में दिखी तेजी
हालांकि, बुधवार 5 मार्च को शेयर बाजार में तेजी के चलते टाटा मोटर्स के शेयर में भी उछाल देखने को मिला। BSE पर स्टॉक 3.52% तेजी के साथ 640.95 रुपए पर क्लोज हुआ। इंट्रा-डे कारोबार के दौरान एक समय शेयर 618.75 रुपए तक टूट गया था। हालांकि, बाद में रिकवरी देखने को मिली और शेयर 641.80 रुपए के हाई तक भी पहुंचा।
2.36 लाख करोड़ पहुंचा मार्केट कैप
5 मार्च को टाटा मोटर्स के मार्केट कैप में भी उछाल देखने को मिला और ये 2,35,945 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। हालांकि, पिछले 8 महीने में देखें तो इसके मार्केट कैप में करीब 1.8 लाख करोड़ की कमी आई है। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि 2025 में ये स्टॉक कंसोलिडेशन फेज में है और इसमें सुस्ती देखने को मिल सकती है।
क्यों आई Tata Motors के शेयर में इतनी गिरावट
Tata Motors के शेयर में भारी गिरावट के पीछे एक्सपर्ट भारत में होने जा रही TESLA की एंट्री को भी मान रहे हैं। इसके अलावा कंपनी की ब्रिटेन स्थित सबिसडरी जगुआर लैंडरोवर की दुनियाभर के प्रमुख बाजारों में घटती डिमांड भी चिंता का कारण बनी हुई है। हालांकि, एक्सपर्ट्स ये भी मानते हैं कि लंबे समय के लिए इस शेयर में पैसा लगाना फायदे का सौदा साबित हो सकता है। CLSA ने शेयर के लिए 930 रुपए जबकि बीएनपी परिबास ने 935 रुपए का टारगेट दिया है।
(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)