सार

Tata ट्रेंट का मुनाफा दिसंबर तिमाही में 34% बढ़ा, लेकिन नतीजे आते ही शेयर में 8% से ज्यादा की गिरावट देखी गई। एक्सपर्ट्स का मानना है कि निवेशकों ने कंपनी से और बेहतर मुनाफे की उम्मीद लगाई थी। 

बिजनेस डेस्क। टाटा ग्रुप की रिटेल कंपनी टाटा ट्रेंट ने गुरुवार 6 फरवरी को अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे घोषित किए। इस दौरान कंपनी को तगड़ा मुनाफा हुआ है। तीसरी तिमाही के दौरान सालाना आधार पर कंपनी का शुद्ध मुनाफा 33.94 प्रतिशत बढ़कर 496.54 करोड़ रुपये पहुंच गया। हालांकि, बेहतरीन तिमाही नतीजों के बाद भी निवेशकों ने शेयर से दूरी बनाई, जिसके चलते स्टॉक 8 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ।

तिमाही नतीजों के बाद तो भरभराकर गिरा स्टॉक

6 फरवरी को शेयर बाजार में सुबह से ही गिरावट थी, जिसके चलते ट्रेंट का शेयर भी लाल निशान में कारोबार कर रहा था। हालांकि, कंपनी के तिमाही नतीजों का ऐलान होने के बाद तो इसमें गिरावट और बढ़ गई। स्टॉक में ये गिरावट तब देखी गई, जबकि कंपनी ने तीसरी तिमाही में शानदार मुनाफा कमाया है। शेयर में गिरावट के चलते इसका मार्केट कैप भी गिरकर 187,594 लाख करोड़ रुपये रह गया। एक्सपर्ट्स का मानना है कि निवेशकों ने कंपनी के तिमाही नतीजों से और ज्यादा प्रॉफिट का अनुमान लगाया था, लेकिन मुनाफा उसके अनुरूप नहीं रहा, जिसके चलते शेयर में गिरावट देखी जा रही है।

रॉकेट बनने तैयार है TATA का ये Stock, रिजल्ट आते दिखाया ट्रेलर, पिक्चर अभी बाकी

8.22% टूटकर बंद हुआ Trent का स्टॉक

ट्रेंट के स्टॉक में 8.22 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली और बाजार बंद होने पर शेयर 5277.10 रुपए के लेवल पर क्लोज हुआ। दिन के कारोबार के दौरान एक समय स्टॉक 5245 रुपए के निचले स्तर तक गिर गया था। वहीं, ऊपरी स्तर पर स्टॉक ने 5845 का लेवल छुआ। बता दें कि शेयर का 52 वीक लो लेवल 3619 रुपए जबकि हाइएस्ट 8345 रुपए है। 

देशभर में कपंनी के 850 से ज्यादा स्टोर

ट्रेंट के चेयरमैन नोएल एन टाटा के मुताबिक, कंपनी भविष्य में खुद को और मजबूत करने के लिए अपने स्टोर पोर्टफोलियो की क्वालिटी में सुधार के पर काम कर रही है। ट्रेंट और वेस्टसाइड के देशभर में 850 से ज्यादा फैशन स्टोर ऑपरेट हो रहे हैं। फिलहाल देश के 200 से ज्यादा शहरों में कंपनी के स्टोर उपलब्ध हैं।

ये भी देखें : 

मल्टीबैगर का उस्ताद! चंद महीनों में लाख रुपए के बनाए 2.56 करोड़

शेयर जिसे खरीद छूमंतर होगी टेंशन! 5 साल में दे डाला 170 गुना रिटर्न