ट्रेंट के शेयर में शुक्रवार को भारी गिरावट देखी गई। कंपनी की धीमी ग्रोथ की चेतावनी के बाद निवेशकों ने शेयर बेचने शुरू कर दिए, जिससे स्टॉक एक झटके में 10% से ज्यादा टूट गया।

Trent Share Price: शेयर बाजार में शुक्रवार 4 जुलाई को गिरावट देखी जा रही है। दोपहर 12 बजे तक सेंसेक्स 194 प्वाइंट, जबकि निफ्टी 55 अंक टूटा है। इस दौरान टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट (Trent) के शेयरों में निवेशकों ने भारी बिकवाली की। सुबह बाजार खुलते ही निवेशकों में ट्रेंट के स्टॉक को बेचने की होड़ मच गई। आखिर क्या है शेयर में गिरावट की वजह?

क्यों 10% से ज्यादा टूटा Trent का स्टॉक?

Trent के शेयर में इस गिरावट की वजह एनुअल जनरल मीटिंग के दौरान कंपनी की धीमी ग्रोथ की चेतावनी के बाद आई है। ट्रेंट ने अपनी सालाना आमसभा में बताया कि वित्त वर्ष 2025-2026 की पहली तिमाही में केवल 20% ग्रोथ की उम्मीद है। ये कंपनी की ओर रिपोर्ट किए गए 35% के पांच साल के CAGR से काफी कम है। इस खबर के बाद निवेशकों ने शेयर में मुनाफावसूली शुरू कर दी, जिसके चलते स्टॉक एक झटके में 10 प्रतिशत से ज्यादा लुढ़क गया।

इंट्रा-डे के दौरान 5350 रुपए तक टूट गया स्टॉक

4 जुलाई को दोपहर साढ़े 12 बजे तक ट्रेंट के शेयर में 9.60% की गिरावट थी और ये 594 रुपए टूटकर 5597 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था। कारोबार के दौरान एक समय स्टॉक 5350 रुपए तक टूट गया था। बता दें कि गुरुवार 3 जुलाई को शेयर 6191 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। शेयर का 52 वीक लो लेवल 4488 रुपए है, जबकि एक साल का हाइएस्ट लेवल 8345 रुपए है।

2 लाख करोड़ के नीचे पहुंचा मार्केट कैप

शुक्रवार को Trent के शेयर में तेज गिरावट के चलते इसके मार्केट कैप में भारी कमी आई है और ये 2 लाख करोड़ रुपए से नीचे फिसलकर फिलहाल 1,98,788 करोड़ रुपए रह गया है। ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने वित्त वर्ष 2026 और 2027 के लिए कंपनी के रेवेन्यू ग्रोथ अनुमान को 5 और 6 फीसद कर दिया है। इसके साथ ही ब्रोकरेज ने शेयर को डाउनग्रेड करते हुए इसकी BUY रेटिंग को घटाकर HOLD कर दिया है। इसके अलावा स्टॉक के टारगेट प्राइस को भी 6627 से घटाकर 5884 रुपये कर दिया है।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ सूचना के लिए है। शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)