Stock Market Prediction: शेयर बाजार में भारी गिरावट के बाद निवेशक चिंतित। एक्सपर्ट्स के अनुसार, बाजार वीक मोमेंटम की तरफ इशारा कर रहा है। जानें सेंसेक्स-निफ्टी के सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल।

Stock Market Prediction: मंगलवार 3 जून को शेयर बाजार में भारी गिरावट रही। BSE सेंसेक्स 636 प्वाइंट टूटकर 80737 पर बंद हुआ। वहीं, NSE निफ्टी भी 174 अंक लुढ़क कर 24542 पर क्लोज हुआ। ऐसे में निवेशक अब इस बात को लेकर चिंतित हैं कि बुधवार 4 जून को बाजार कैसे रिएक्ट करेगा। जानते हैं शेयर.मार्केट के मार्केट एनालिस्ट ओम घवलकर के मुताबिक बुधवार को कैसी रहेगी बाजार की चाल।

वीक मोमेंट की तरफ इशारा कर रहा बाजार

मार्केट एनालिस्ट ओम घवलकर के मुताबिक, रिकवरी की कोशिशों के बावजूद, इंडेक्स ने दैनिक चार्ट पर एक बेयरिश पैटर्न बनाया, जो संभावित शॉर्टटर्म रिवर्सल का संकेत देता है। बाजार अब 10-दिन और 21-दिन के मूविंग एवरेज से नीचे कारोबार कर रहा है, जो वीक मोमेंटम की ओर इशारा कर रहा है। डेली चार्ट पर एक लॉन्ग बेयरिश कैंडल फॉर्म हो चुका है। इसके साथ ही इंट्राडे चार्ट पर एक लोअर टॉप फॉर्मेशन बना हुआ है, जो काफी हद तक नेगेटिव है।

4 जून के लिए सेंसेक्स का सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल

कोटक सिक्योरिटीज के मार्केट एनालिस्ट श्रीकांत चौहान के मुताबिक, इंट्राडे मार्केट की बनावट कमजोर दिखती है, लेकिन 80500 के स्तर को पार करने पर ही ताजा बिकवाली संभव है। अगर सेंसेक्स 80500 के नीचे फिसलता है तो 80100-80000 तक गिर सकता है। ऊपर की तरफ, अगर यह 81000 से ऊपर चला जाता है, तो 81300 की तरफ एक पुलबैक रैली देखने को मिल सकती है।

बाजार का 81000 से ऊपर बने रहना बेहद जरूरी

आनंद राठी स्टॉक ब्रोकर्स के जिगर पटेल के मुताबिक, सेंसेक्स में ट्रेडर्स को 81,000 पर रेजिस्टेंस और 80,500 के सपोर्ट लेवल पर नज़र रखने की जरूरत है। लगातार 81,000 से ऊपर की चाल एक फ्रेश अपसाइड मोमेंटम दिला सकती है, जिससे बाजार में शॉर्टटर्म रैली देखने को मिल सकती है। इसके उलट, 80500 से नीचे का ब्रेकडाउन आगे गिरावट को और बढ़ा सकता है, जिसमें अगला सपोर्ट लेवल 80200 के आसपास होगा।