सार

Startup Mahakumbh Latest News: दिल्ली में स्टार्टअप महाकुंभ का दूसरा एडिशन शुरू! 3000 से ज्यादा बूथ, दिग्गज नेता और स्टार्टअप्स का जमावड़ा। 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य!

Startup Mahakumbh Update: स्टार्टअप महाकुंभ के दूसरे एडिशन की शुरुआत गुरुवार 3 अप्रैल को नई दिल्ली के भारत मंडपम में एक शानदार अंदाज में हुई। इस दौरान भारत के टेक ईकोसिस्टम से जुड़े टॉप लोगों के अलावा पॉलिसी मेकर्स और उद्योग जगत के नेता मौजूद रहे। स्टार्टअप महाकुंभ के दूसरे संस्करण की थीम 'स्टार्टअप इंडिया @ 2047 - अनफोल्डिंग द भारत स्टोरी' है। बता दें कि 2024 में पहली बार लॉन्च किया गया ये प्रमुख कार्यक्रम भारतीय उद्यमियों को सशक्त बनाने और ग्लोबल लेवल पर उनके नवाचार को मान्यता देने के लिए सरकार की एक प्रमुख पहल के रूप में उभरा है।

3000 से ज्यादा बूथों की विशाल प्रदर्शनी

पहले दिन, इस कार्यक्रम में 3000 से अधिक बूथों की विशाल प्रदर्शनी के साथ हजारों प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में DPIIT, GeM और MeitY जैसे सरकारी संगठनों के बूथ भी शामिल थे, साथ ही उद्योग जगत के दिग्गज जैसे Paytm, Groww और Swiggy भी शामिल थे। उद्घाटन समारोह में केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जितिन प्रसाद भी पहुंचे। उन्होंने कहा- इस कार्यक्रम में भाग लेने वाला हर एक व्यक्ति 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की विकास कहानी में अपना योगदान देगा और दे रहा है। हम चाहते हैं कि स्टार्ट-अप एक्सपर्ट्स, इनोवेटर्स और उद्योग एक बेहतर, मजबूत और जीवंत भारत के लिए सहयोग करें।

स्टार्टअप फाइनेंसिंग इकोसिस्टम को मजबूत करने की जरूरत

उद्घाटन सत्र के दौरान ‘रोड टू स्टार्टअप इंडिया 2047’ थीम पर GeM’s के सीईओ अजय भादू ने स्टार्टअप विकास और इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए सरकार के बाजार का लाभ उठाने के बारे में बात की। वहीं, सिडबी के चेयरमैन और एमडी मनोज मित्तल ने भारत में स्टार्टअप फाइनेंसिंग इकोसिस्टम को मजबूत करने पर अपने विचार साझा किए। मित्तल ने भारतीय स्टार्टअप के लिए स्थायी वित्तपोषण के रास्ते बनाने में सिडबी की भूमिका के बारे में बात की।

भारतीय उद्योग जगत के कई बड़ी हस्तियां हुईं शामिल

उद्घाटन सत्र में Nasscom के प्रेसिडेंट राजेश नांबियार और Assocham के अध्यक्ष संजय नायर ने भी भाग लिया। नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रह्मण्यम, सीईए वेंकटरमण अनंत नागेश्वरन, रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह और FICCI के अध्यक्ष हर्षवर्धन अग्रवाल पहले दिन कार्यक्रम में शामिल होने वाले अन्य प्रमुख लोगों में शामिल थे। Lenskart के सीईओ और को-फाउंडर पीयूष बंसल, boAT के को-फाउंडर और सीएमओ अमन गुप्ता, upGrad के को-फाउंडर और चेयरपर्सन रोनी स्क्रूवाला और Rukam Capital की फाउंडर और मैनेजिंग पार्टनर अर्चना जहागीरदार सहित प्रमुख उद्यमी और निवेशक भी भारत के सबसे बड़े स्टार्टअप कॉन्क्लेव के पहले दिन शामिल हुए।