सार

Kusha Kapila के शेपवियर ब्रांड UnderNeat को फायरसाइड वेंचर्स और गजल अलघ से फंडिंग मिली। लॉन्च के दो दिनों में ही ब्रांड ने 1.76 लाख फॉलोअर्स जुटाए। UnderNeat, किम कार्दशियन के Skims से इंस्पायर है।

Kusha Kapila Shapewear Brand UnderNeat: सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर से एक्ट्रेस बनीं कुशा कपिला के न्यूली लॉन्च शेपवियर ब्रांड UnderNeat को फायरसाइड वेंचर्स और मामाअर्थ की को-फाउंडर गजल अलघ से फंडिंग मिली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीड-फंडिंग राउंड के बारे में अनुमान लगाया जा रहा है कि यह 8 से 10 करोड़ रुपये के आसपास होगा, हालांकि सटीक आंकड़ों का खुलासा नहीं हुआ है।

लॉन्च के दो दिनों में ही 1.76 लाख इंस्टाग्राम फॉलोअर्स जुटाए

अंडरनीट के को-फाउंडर विमर्श राजदान ने एक बिजनेस न्यूज वेबसाइट को फंड जुटाने की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि राउंड बंद हो गया है, लेकिन उन्होंने इन्वेस्टमेंट अमाउंट या भाग लेने वाले इन्वेस्टर्स की कोई डिटेल शेयर नहीं की। दिलचस्प बात ये है कि कुशा कपिला की 4.1 मिलियन की स्ट्रॉन्ग पर्सनल डिजिटल प्रेजेंस के चलते ब्रांड ने लॉन्च के दो दिनों में ही 1.76 लाख इंस्टाग्राम फॉलोअर्स जुटा लिए हैं।

UnderNeat किम कार्दशियन के ब्रैंड Skims से इंस्पायर

UnderNeat के को-फाउंडर विमर्श राजदान के मुताबिक, अंडरनीट खुद को 'मास-प्रीमियम' शेपवियर ब्रांड के रूप में स्थापित कर रहा है, जो किम कार्दशियन की शेपवियर दिग्गज Skims से काफी हद तक इंस्पायर है। स्किम्स 2019 में डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर स्टार्टअप से बढ़कर 4 अरब डॉलर से ज्यादा कीमत का ब्रांड बन गया। इसने सालाना 1 अरब डॉलर (87 अरब रुपए) से ज्यादा की शुद्ध बिक्री की।

खुद को मार्केट लीडर बनाने की रणनीति 

विमर्श राजदान के मुताबिक, शेपवियर ब्रांड के लिए हमारी रणनीति भारत के भीतर इस उभरती हुई श्रेणी में तेजी से विकास हासिल करना और खुद को मार्केट लीडर के रूप में स्थापित करना है। हम Skims से प्रेरणा लेते हैं। हमारा लक्ष्य भारतीय बाजार में सफलता के इसी तरह के आयाम तय करना है। हालांकि, भारत में शेपवियर की डिमांड अभी शुरुआती दौर में है, लेकिन इसमें ग्रोथ की संभावना है।

छोटे शहरों में भी बढ़ रही शेपवियर बैंड की डिमांड 

प्रोमार्केट्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जैसे-जैसे सेमी-अर्बन सिटी आर्थिक रूप से डेवलप हो रही हैं, लोग अपने अपीयरेंस में इन्वेस्टमेंट करने के लिए जागरूक हो रहे हैं। इसके चलते शेपवियर की डिमांड भी बढ़ेगी। Spanx और Skims जैसे अंतर्राष्ट्रीय ब्रांडों ने शेपवियर को ग्लोबल लेवल पर पॉपुलर बनाया है, जिसका भारतीय कंज्यूमर्स पर भी असर देखने को मिल रहा है। इन ब्रांडों की सफलता ने लोकल स्टार्टअप को अपने प्रोडक्ट्स में कुछ नया करने और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया है। Zivame, Clovia, Triumph, PrettySecrets, C9 Airwear और Dermawear जैसे ब्रांड भारत में शेपवियर बेच रहे हैं।