सार

Best Airline Stock :  एविएशन सेक्टर का एक स्टॉक निवेशकों की लॉटरी लगा सकता है। इस शेयर पर ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म बुलिश हैं और बड़ा टारगेट दिया है। ब्रोकरेज का मानना है कि जल्द ही शेयर अच्छा रिटर्न दे सकता है।

Aviation Stock to Buy : शेयर बाजार (Share Market) में चल रही उठापठक के बीच बड़ा नुकसान हो गया है? कई बड़े स्टॉक्स में करेक्शन की वजह से पोर्टफोलियो लाल हो गया है? अगर हां तो टेंशन न लें। एक एविएशन स्टॉक काफी हद तक इसकी भरपाई कर सकता है। यह शेयर इंडिगो (IndiGo) का है, जो दुनिया की दूसरी सबसे तेजी से ग्रोथ करने वाली एयरलाइन बन गई है। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CITI इस एयरलाइन स्टॉक पर बुलिश हैं और बाय रेटिंग दी है। जानें टारगेट प्राइस...

IndiGo Share : क्या है लेटेस्ट अपडेट 

इंडिगो सीट कैपसिटी में भी काफी तेजी से ग्रोथ कर रही है। यह कतर एयरलाइन से बस थोड़ा ही पीछे है, जो दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ रही है। कतर एयरलाइन की फ्लाइट फ्रीक्वेंसी ग्रोथ 10.4% है। इसके बाद IndiGo 9.7% के साथ दूसरे और Ryan Air 8.4% के साथ तीसरे नंबर पर है। हाल ही में इंडिगो ने 900 एयरक्रॉफ्ट का ऑर्डर भी दिया है, जो दुनिया में सबसे ज्यादा है। 2024 में 58 नए एयरबस रिसीव किया था। जिसे देखते हुए ब्रोकरेज फर्म बुलिश ने इस पर दांव लगाने की सलाह दी है।

इंडिगो की सीट कैपसिटी कितनी है 

देश के पांच सबसे बड़े एयरपोर्ट पर इंडिगो की हिस्सेदारी काफी अच्छी है। दिल्ली एयरपोर्ट पर 40 प्रतिशत, मुंबई एयरपोर्ट पर 43 प्रतिशत, बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 53 प्रतिशत, हैदराबाद एयरपोर्ट पर 65 प्रतिशत और चेन्नई एयरपोर्ट पर 60 प्रतिशत हिस्सा इंडिगो का ही है।

IndiGo Share Price 

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 7 फरवरी को इंडिगो का शेयर दोपहर 1.30 बजे तक करीब 2 परसेंट की गिरावट के साथ 4,668.30 रुपए पर कारोबार कर रहा है। हालांकि, ब्रोकरेज फर्म सिटी को उम्मीद है कि शेयर में जबरदस्त उछाल आ सकता है।

IndiGo Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म सिटी ने इंडिगो को शेयर का नया टारगेट देते हुए बाय रेटिंग मेंटेनकिया है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 5,200 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 600 रुपए ज्यादा है। इस शेयर का 52 वीक हाई लेवल 5,035 रुपए और 52 वीक लो लेवल 3020 रुपए है। एक साल में यह शेयर 50% से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है।