सार
Multibagger Stock Story: पदम कॉटन यार्न के शेयर ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है! पिछले एक साल में यह शेयर लगभग 10 गुना बढ़ा है, जिससे ₹5 लाख का निवेश ₹50 लाख बन गया। कंपनी अब बोनस शेयर भी देने जा रही है।
Multibagger Share Padam Cotton: स्टॉक मार्केट में मल्टीबैगर शेयरों की भरमार है। लेकिन निवेश के लिए चुनिंदा स्टॉक्स को पहचानना बेहद जरूरी है। ऐसा ही एक शेयर है Padam Cotton Yarns का। इस शेयर ने पिछले एक साल में निवेशकों की रकम लगभग 10 गुना बढ़ा दी है। कंपनी अब निवेशकों को बोनस शेयर का तोहफा भी देने जा रही है। जानते हैं इस मल्टीबैगर स्टॉक की पूरी कहानी।
Padam Cotton के शेयर ने कैसे 5 लाख को बनाया 50 लाख
Padan Cotton Yarns के स्टॉक का 52 वीक लोएस्ट लेवल 16 रुपए है। वहीं, अब ये स्टॉक 157.50 रुपए पर पहुंच चुका है। मतलब अगर किसी निवेशक ने इसके लो लेवल पर 5 लाख रुपए का निवेश किया होगा तो आज की तारीख में उसकी इन्वेस्टमेंट वैल्यू बढ़कर 50 लाख रुपए हो चुकी है। क्योंकि, तब से अब तक शेयर करीब 10 गुना बढ़ चुका है।
6 महीने में 280% रिटर्न दे चुका Padan Cotton
पदम कॉटन यॉर्न के शेयर ने निवेशकों को पिछले 6 महीने में करीब 280 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं, एक साल में 585%, दो साल में 1400 प्रतिशत और 5 साल में 2700 फीसदी का रिटर्न दिया है। फिलहाल कंपनी का कुल मार्केट कैप 122 करोड़ रुपए है, जबकि शेयर की फेसवैल्यू 10 रुपए है।
निवेशकों को बोनस शेयर बांटने जा रही कंपनी
पदम कॉटन यार्न शेयरधारकों को 2:3 के अनुपात में बोनस शेयर बांटने जा रही है। यानी शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूदा हर 3 शेयरों पर 2 नए बोनस शेयर दिए जाएंगे। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 18 मार्च, 2025 तय की गई है। मतलब जिन शेयरहोल्डर्स के नाम इस तारीख तक रजिस्ट्रार ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरी के रिकॉर्ड में होंगे, उन्हें ही बोनस शेयर पाने का अधिकार रहेगा। बता दें कि 1994 में इनकॉर्पोरेट हुई पदम कॉटन यॉर्न में फिलहाल 100 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है।