डेढ़ घंटे में प्रयागराज से दिल्ली, ट्रेन के किराए में करें Flight से सफर
Prayagraj To delhi Chapest Flight: आप भी प्रयागराज से दिल्ली की यात्रा करना चाहते हैं, वो भी कम पैसों में तो इससे अच्छा ऑफर नहीं मिलेगा। कई एयरलाइन समर सीजन में शानदार ऑफर दे रही हैं, जिसमें आप महज डेढ़ घंटे में ये सफर पूरा कर सकते हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
प्रयागराज से दिल्ली सिर्फ 3199 रुपए में
goibibo की वेबसाइट के मुताबिक, प्रयागराज से दिल्ली के लिए 1 और 2 जुलाई को IndiGo एयरलाइंस महज 3199 रुपए में इकोनॉमी क्लास का टिकट ऑफर कर रही है।
डेढ़ घंटे में पहुंचेंगे प्रयागराज से दिल्ली
प्रयागराज से दिल्ली के लिए इंडिगो की ये उड़ान 1 और 2 जुलाई को दोपहर 12.50 बजे टेकऑफ करेगी। वहीं, 2 बजकर 15 मिनट पर दिल्ली एयरपोर्ट लैंड करेगी।
Alliance Air का किराया 4332 रुपए
इसके अलावा Alliance Air की एक अन्य उड़ान 1 जुलाई को प्रयागराज से दोपहर 1 बजे टेकऑफ कर 2 बजकर 55 मिनट पर दिल्ली लैंड करेगी। इसका इकोनॉमी क्लास का किराया 4332 रुपए है।
जुलाई के महीने में कई दिन मिल रही सस्ती Flight
4,7,11,14,16,18,21,23,25 और 28 जुलाई को Alliance Air की फ्लाइट शाम 4.20 पर प्रयागराज से टेकऑफ करेगी। वहीं 6 बजकर 10 मिनट पर दिल्ली लैंड करेगी। इसका किराया महज 3387 रुपए है।
ट्रेन द्वारा प्रयागराज से दिल्ली का किराया 3000 रुपए
वहीं, अगर आप ट्रेन द्वारा प्रयागराज से दिल्ली का सफर करते हैं तो वंदेभारत एक्सप्रेस के एग्जीक्यूटिव चेयरकार में 3000 रुपए लगेंगे। वहीं, इसमें 6 से 7 घंटे का समय लगेगा।
तेजस राजधानी के फर्स्ट एसी का किराया 3100 रुपए
इसके अलावा प्रयागराज से दिल्ली के लिए तेजस राजधानी के फर्स्ट AC का किराया 3100 रुपए के आसपास है। इस ट्रेन में 7 से 8 घंटे का समय लगेगा।
एक्सप्रेस ट्रेनों में प्रयागराज से दिल्ली का किराया 2500 रुपए
वहीं, राजधानी एक्सप्रेस में प्रयागराज से दिल्ली का किराया करीब 3000 रुपए है। इसमें भी आपको 7 से 8 घंटे का समय लगेगा। वहीं, दूसरी एक्सप्रेस ट्रेनों के फर्स्ट एसी में 2500 रुपए तक किराया लगेगा।