दिल्ली से कोलकाता सवा 2 घंटे में! प्लेन का किराया ट्रेन से भी कम
Cheapest Flight Tickets: गर्मी का सीजन शुरू होते ही तमाम एयरलाइन कंपनियां पैसेंजर्स को तरह-तरह के लुभावने ऑफर्स दे रही हैं। ऐसे में आप भी दिल्ली से कोलकाता जाने का प्लान बना रहे हैं तो ट्रेन से भी कम किराए में फ्लाइट से इस सफर को पूरा कर सकते हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
दिल्ली से कोलकाता के लिए सबसे सस्ती फ्लाइट
अगर आप भी दिल्ली से कोलकाता जाने का मन बना रहे हैं तो कई एयरलाइन कंपनियां शानदार ऑफर दे रही हैं। इसमें आप ट्रेन के किराए में फ्लाइट का आनंद उठा सकते हैं।
दिल्ली से कोलकाता सिर्फ 5141 रुपए में
cleartrip.com के मुताबिक, 17 मई को दिल्ली से कोलकाता के लिए Air India सिर्फ 5141 रुपए में इकोनॉमी क्लास का टिकट उपलब्ध करा रही है।
सिर्फ सवा 2 घंटे में पहुंचाएगी दिल्ली से कोलकाता
Air India की ये फ्लाइट 17 मई को सुबह 7.30 बजे इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से टेकऑफ करेगी। वहीं 9.45 बजे कोलकाता के नेताजी सुभाषचंद्र एयरपोर्ट पर लैंड करेगी।
ट्रेन में दिल्ली से कोलकाता को लगेंगे 18 से 23 घंटे
फ्लाइट से आप सिर्फ सवा 2 घंटे में ही दिल्ली से कोलकाता का सफर पूरा कर लेंगे। वहीं, ट्रेन में आपको 18 से 23 घंटे का समय लगेगा। यानी आप कम किराए में अपने 16 से 21 घंटे बचा सकते हैं।
ट्रेन में दिल्ली से कोलकाता का किराया 5200-5400 रुपए
सियालदह दूरंतों में दिल्ली से कोलकाता का किराया फर्स्ट AC में 5315 रुपए है। वहीं, सियालदह राजधानी में आपको 5210 रुपए देने होंगे। इसके अलावा कोलकाता राजधानी में 5360 रुपए लगेंगे।
Indigo की फ्लाइट में दिल्ली से कोलकाता सिर्फ 5271 रुपए में
इसके अलावा 17 मई को ही दिल्ली से कोलकाता के लिए Indigo की फ्लाइट भी है, जिसका किराया इकोनॉमी क्लास में 5271 रुपए है। ये फ्लाइट दिल्ली से सुबह 5.15 पर टेकऑफ कर सुबह 7.30 बजे कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचा देगी।