- Home
 - Business
 - Money News
 - ₹7 का प्रॉफिट हर शेयर पर, क्या आपके पास है पैराशूट तेल बनाने वाली कंपनी का Stock
 
₹7 का प्रॉफिट हर शेयर पर, क्या आपके पास है पैराशूट तेल बनाने वाली कंपनी का Stock
FMCG कंपनी Marico Limited ने वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस दौरान कंपनी का कॉन्सोलिडेटेड प्रॉफिट 343 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल की तुलना में 8% बढ़ा है। साथ ही कंपनी ने शेयरधारकों को डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है। 

पैराशूट ऑयल बनाने वाली कंपनी देगी डिविडेंड
पैराशूट ऑयल बनाने वाली कंपनी मारिको लिमिटेड के चौथी तिमाही के नतीजे आ गए हैं। इस दौरान कंपनी की कुल इनकम 2,777 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल की समान तिमाही से 21.10% अधिक है।
चौथी तिमाही में 2,730 करोड़ रुपए रहा Marico का रेवेन्यू
चौथी तिमाही में कंपनी ने ऑपरेशन से 2,730 करोड़ रुपए रेवेन्यू जनरेट किया। वहीं इस दौरान EBIDTA 458 करोड़ रुपए दर्ज किया गया।
कंपनी हर शेयर पर देगी 7 रुपए डिविडेंड
शानदार नतीजों के बाद मारिको ने शेयरहोल्डर्स को 7 रुपए प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया।
जनवरी, 2025 में भी कंपनी ने दिया था 3.50 रुपए का डिविडेंड
इससे पहले Marico Ltd ने 31 जनवरी 2025 को 3.50 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया था। यानी वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कंपनी ने शेयरधारकों को कुल 10.50 प्रति शेयर डिविडेंड दिया।
डिविडेंड के लिए क्या है रिकॉर्ड डेट?
Marico ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान कर दिया है। कंपनी के मुताबिक, फाइनल डिविडेंड के लिए शेयरधारकों की लिस्ट तैयार करने के लिए रिकॉर्ड डेट 1 अगस्त 2025 है। यानी इस तारीख तक जिसके पास भी शेयर होंगे, वो डिविडेंड पाने का हकदार रहेगा।
7 सितंबर से पहले होगा डिविडेंड का भुगतान
Marico ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड का भुगतान 7 सितंबर 2025 से पहले कर दिया जाएगा।
1 साल में दिया 35% तक रिटर्न
Marico के स्टॉक ने पिछले एक साल में करीब 35% का रिटर्न दिया है। वहीं, 1 महीने में शेयर 6% और 6 महीने में 10% उछला है। फिलहाल इसका मार्केट कैप कंपनी की मार्केट वैल्यू 90,395 करोड़ रुपए है।