59000 करोड़ एक झटके में स्वाहा! बाजार में बढ़त के बाद भी डूबी निवेशकों की रकम
Stock Market Outlook: भारी उतार-चढ़ाव कारोबार के बाद भारतीय शेयर बाजार 2 मई को हल्की बढ़त पर बंद हुए। सेंसेक्स 259 प्वाइंट, जबकि निफ्टी महज 12 अंक उछलकर फ्लैट रहा। हालांकि, छोटे और मझौले शेयरों में तेजी देखने को मिली।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
बाजार में तेजी के बाद भी निवेशकों को तगड़ा झटका
शुक्रवार 2 मई को BSE मिडकैप इंडेक्स 0.41% और स्मालकैप इंडेक्स 0.07% गिरकर बंद हुए। वहीं, निफ्टी मिडकैप 100 0.78% की गिरावट पर बंद हुआ।
चंद घंटो में निवेशकों के 59000 करोड़ रुपए डूबे
इसके चलते निवेशकों को कुछ घंटों में ही करीब 59,000 करोड़ का घाटा हुआ। 2 मई को BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप घटकर 422.65 लाख करोड़ रुपए पर आ गया।
30 अप्रैल को कितना था BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप
इसके पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार 30 अप्रैल को 423.24 लाख करोड़ रुपए था। यानी एक ही दिन में BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 59,000 करोड़ रुपए कम हो गया।
सबसे ज्यादा गिरावट इन शेयरों में दिखी
सबसे ज्यादा गिरावट कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, पावर और यूटिलिटी शेयरों में देखने को मिली। इसके उलट आईटी और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी देखने को मिली।
BSE सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयर हरे निशान पर बंद
BSE सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयर आज हरे निशान पर बंद हुए। इसमें अडानी पोर्ट्स के शेयर में 4.11% की तेजी रही। इसके अलावा बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, SBI और मारुति सुजुकी के शेयरों में 1.21% से लेकर 2.62% की बढ़त देखने को मिली।
BSE सेंसेक्स के 11 शेयर लाल निशान पर बंद
BSE सेंसेक्स के बाकी 11 शेयर गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुए। सबसे ज्यादा गिरावट Nestle India के शेयर में दिखी जो 2.28% की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा।
BSE सेंसेक्स के इन शेयरों में दिखी गिरावट
वहीं NTPC, कोटक महिन्द्रा बैंक, टाइटन और पावरग्रिड के शेयरों में 0.85% से लेकर 1.61% तक की गिरावट देखने को मिली।