हर 1 पर 3 शेयर मुफ्त! तगड़े मुनाफे के बाद ये कंपनी बांट रही Bonus Stock
V-Mart Retail Bonus Stock: रिटेल सेक्टर की कंपनी V-Mart ने 2 मई को वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के नतीजे घोषित किए। इस दौरान कंपनी को 18.5 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 39 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
V-Mart अपने शेयरधारकों को बांटेगी बोनस स्टॉक
रिटेल सेक्टर की कंपनी V-Mart ने पहली बार अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर बांटने का ऐलान किया है। तिमाही नतीजों के बाद कंपनी शेयरधारकों को फ्री शेयर देने जा रही है।
हर 1 मौजूदा शेयर पर मिलेंगे 3 बोनस शेयर फ्री
V-Mart रिटेल अपने हर 1 मौजूदा शेयर पर 3 बोनस शेयर जारी करेगी। मतलब अभी शेयरधारकों के पास रखे हर एक शेयर के बदले उन्हें 3 शेयर फ्री मिलेंगे।
चौथी तिमाही में V-Mart ने कमाया बंपर मुनाफा
बता दें कि जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 16.7% उछलकर 780 करोड़ रुपए पहुंच गया। इस दौरान ऑपरेटिंग प्रॉफिट 70% बढ़कर 68 करोड़ रुपए रहा।
V-Mart Retail का स्टॉक 4% उछलकर पहुंचा 3396 पर
V-Mart Retail के शानदार तिमाही नतीजों का असर इसके शेयर पर भी दिखा। शुक्रवार 2 मई को स्टॉक 4% की तेजी के साथ 3396.60 के लेवल पर बंद हुआ। इंट्रा-डे के दौरान एक समय स्टॉक 3519.50 रुपए तक पहुंच गया था।
V-Mart Retail का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 4520 रुपए
V-Mart Retail के शेयर का 52 वीक लो लेवल 2054 रुपए, जबकि 52 हफ्तों का हाइएस्ट लेवल 4520 रुपए है।
वी-मार्ट का मार्केट कैप 6725 करोड़ रुपए
2 मई को V-Mart Retail का कुल मार्केट कैप 6725 करोड़ रुपए है। वहीं, इसके शेयर की फेसवैल्यू 10 रुपए है।