सार

भारत-पाक तनाव ने KSE-100 को हिला कर रख दिया है। भारतीय सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद कराची स्टॉक एक्सचेंज इंडेक्स में 6% से ज्यादा की गिरावट आई, जिससे सिर्फ एक दिन में 820 अरब रुपए और 72 घंटों में 1.3 ट्रिलियन रुपए का नुकसान हुआ है।

Pakistan Stock Exchange Crash : भारतीय सेना के ऑपरेशन 'सिंदूर' ने जहां दुश्मनों की नींद उड़ा दी, वहीं पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज में ऐसी भगदड़ मची कि सिर्फ तीन दिनों में 1.3 ट्रिलियन रुपए डूब गए। इंडेक्स लुढ़का, ट्रेडिंग रुकी और निवेशक तो जैसे अपने पैसों को डूबते हुए लाइव देख रहे थे। जंग के हालात के बीच KSE-100 इंडेक्स औंधे मुंह गिर पड़ा। इससे हाहाकार मच गया है। आइए जानते हैं भारत से पंगा लेने के बाद पाक के कराची स्टॉक एक्सचेंज को कितना नुकसान हुआ है...

एक झटके में 820 अरब डूबे

गुरुवार, 8 मई को कराची स्टॉक एक्सचेंज (KSE-100) में हालात ऐसे बिगड़े कि ट्रेडिंग को बीच में रोकना पड़ा। बाजार खुलते ही जबरदस्त गिरावट शुरू हुई और कुछ ही घंटें में Index 6% गिर गया। नतीजा 820 अरब पाकिस्तानी रुपए साफ हो गए।

Pakistan में पैनिक मोड ऑन

भारत से उलझने के 3 दिन में ही पाकिस्तानी स्टॉक एक्सचेंज को 1.3 ट्रिलियन रुपए का नुकसान उठाना पड़ा। सबसे हैरानी वाली बात कि गुरुवार को ही इंडेक्स में 10,000 अंकों का हाई-टू-लो स्विंग दिखा। एक तरफ 1,872 अंकों की उछाल और दूसरी तरफ 8,410 अंकों की बेरहम गिरावट की वजह से शेयर मार्केट जंग के मैदान जैसा नजर आया।

Experts की चेतावनी अभी और आएंगे झटके

टॉप एनालिस्ट्स का कहना है कि जियो-पॉलिटिकल टेंशन अगर इसी तरह बना रहा तो पाकिस्तान की इकॉनमी (Pakistan Economy) को और बड़े झटके लग सकते हैं। विदेशी निवेशक पहले ही पाकिस्तान से पैसे निकालने लगे हैं और लोकल निवेशकों में भरोसे की जबरदस्त कमी देखी जा रही है।

भारत-पाक जंग के हालात

भारत-पाकिस्तान का एक दूसरे पर सैन्य कार्रवाई जारी है। शनिवार, 10 मई को विदेश और रक्षा मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेस की। कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान ने हाईस्पीड मिसाइल से उधमपुर, पठानकोट, आदमपुर और भुज एयरबेस पर अटैक किया, जिसमें नुकसान पहुंचा है। पाकिस्तान ने अस्पताल-स्कूल पर भी अटैक की कोशिश की, जिसे भारत ने विफल कर दिया। भारतीय S-400 डिफेंस सिस्टम पूरी तरह सुरक्षित है। ब्रह्मोस फैसिलिटी तबाह करने का पाकिस्तानी दावा भी पूरी तरह झूठ है।