सार

India Pakistan War: पाकिस्तान के द्वारा भारत के ऊपर गलत आरोप लगाए जा रहे थे, जिसे भारतीय विदेश मंत्रालय ने दुष्प्रभाव कहकर सच्चाई सामने लाई। अब इस मामले में अफगानिस्तान ने भी पाक को घुटनों के बल गिरा दिया है।

 

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत से लगातार पीट रहा पाकिस्तान ने झूठ का सहारा लेना शुरू कर दिया है। अपने देश की स्थिति को बिगड़ते देख अब पड़ोसियों को भी भारत के खिलाफ भड़काने की साजिश रच रहा है। लेकिन, उसमें भी उनके दांव उल्टे पड़ जा रहे हैं। जी हां, अफगानिस्तान के ऊपर भारत के द्वारा मिसाइल गिराने का दावा कर रहा पाक अब पूरी तरह से बेनकाब हो गया है। अफगानी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने इसपर स्पष्ट कर दिया है, कि किसी तरह का कोई मिसाइल इंडिया ने नहीं गिराया है।

अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्लाह ख्वारिज्मी ने बयान जारी करते हुए पाकिस्तान के द्वारा झूठे दावे को गलत ठहरा दिया है। पाकिस्तान की ओर से कहा गया था कि भारत की मिसाइल अफगानिस्तान में गिरी हैं। अफगानिस्तान से पहले ही भारत ने इस दावे को गलत बताया था। अब अफगानिस्तान की सत्ता पर बैठा तालिबान ने में पाक के नापाक हरकतों पर पानी फेरने का काम किया है और झूठ से पर्दा उठा दिया है।

पाकिस्तान के झूठे चेहरे को किया बेनकाब

अफगानिस्तान सत्ता पर काबिज तालिबान शासक ने बताया कि पाकिस्तान का यह दावे में किसी तरह की स्पष्टता नहीं है। भारत का कोई भी मिसाइल अफगानिस्तान की धरती को छू भी नहीं पाया है। अफगानी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्लाह ख्वारिज्मी ने हुर्रियत रेडियो से बातचीत करते हुए कहा ‘हमने अफगान क्षेत्र पर भारत की मिसाइल हमले के बारे में पाक के दावे को दृढ़ता से निपटा दिया है। इसमें किसी तरह का कोई सच नहीं है। झूठ के अलावा कुछ भी नहीं है।’

पाकिस्तान ने भारत पर क्या आरोप लगाए थे?

दरअसल, भारत के द्वारा दिए गए दर्द से कराह रहा पाकिस्तान ने दावा किया था कि अफगानिस्तान के ऊपर मिसाइल हमला हुआ है। भारत का मकसद पूरे अफगान क्षेत्रों में शांति को भंग करना है। पाक के दो कौड़ी वाले एयरफोर्स ने अफगानिस्तान में गिरी इंडियन मिसाइल गिरे होने तक की बात कह दी। इसमें सबसे बड़ा हाथ पाक की मीडिया एजेंसी, राजनेताओं और मंत्रियों का है, जिन्होंने इस आग में घी डालने जैसा काम किया।