- Home
- Business
- Money News
- India vs Pakistan: जंग के बीच 7 लाख करोड़ रुपए स्वाहा! जानें कितना गिर सकता है Stock Market
India vs Pakistan: जंग के बीच 7 लाख करोड़ रुपए स्वाहा! जानें कितना गिर सकता है Stock Market
Stock Market Updates: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के चलते पिछले 2 दिन में शेयर बाजार में गिरावट देखी गई। इस दौरान BSE पर लिस्टेड कंपनियों के कुल मार्केट कैप में 7.09 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
2 दिन से लाल निशान पर बंद हो रहा शेयर बाजार
भारत-पाकिस्तान के बीच अघोषित युद्ध के हालात में भारतीय शेयर बाजार पिछले दो दिन से लाल निशान पर बंद हुआ।
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच घरेलू निवेशकों की बिकवाली
भारत-पाकिस्तान में लंबे समय तक जंग की आशंका के बीच घरेलू निवेशकों ने जमकर बिकवाली की। हालांकि, विदेशी निवेशक की खरीदारी ने बाजार को और ज्यादा गिरने से थाम लिया।
2 दिन में निवेशकों के 7 लाख करोड़ रुपए स्वाहा
इसके चलते शेयर बाजार में लगातार 2 दिन गिरावट देखी गई। BSE सेंसेक्स पर लिस्टेड कंपनियों के कुल मार्केट कैप में करीब 7.09 लाख करोड़ रुपए की कमी आई है। दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की ये रकम डूब चुकी है।
BSE में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में भारी गिरावट
2 कारोबारी सत्रों के दौरान BSE सेंसेक्स में कुल 1,292.31 अंक या 1.60% की गिरावट आई। BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 4,16,40,850.46 करोड़ रुपये ( 4.86 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर) तक गिर गया।
शुक्रवार को 2522 शेयरों में रही गिरावट
शुक्रवार के कारोबार में 2522 शेयरों में गिरावट देखी गई, जबकि 1343 शेयर तेजी पर बंद हुए। वहीं, 145 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
सबसे ज्यादा गिरावट इन सेक्टर के शेयरों में
सेक्टर वाइज बात करें तो सबसे ज्यादा 2.08 प्रतिशत की रियल एस्टेट में रही। इसके अलावा फाइनेंस, एनर्जी, बैंकिंग, एफएमसीजी और सर्विस सेक्टर के शेयरों में भी गिरावट देखी गई।
सबसे ज्यादा गिरावट वाले Stocks
सबसे जयादा गिरावट वाले शेयर आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और अदानी पोर्ट्स रहे।
इन शेयरों में दिखी तेजी
वहीं टाइटन, टाटा मोटर्स, लार्सन एंड टूब्रो और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जैसे बड़े स्टॉक हरे निशान पर बंद होने में कामयाब रहे।
मौजूदा लेवल से कितना गिर सकता है Stock Market
मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि भारत-पाकिस्तान के बीच अगर तनाव और बढ़ता है तो शेयर बाजार में मौजूदा लेवल से 30% तक की गिरावट देखने को मिल सकती है।
भारत-पाकिस्तान में कम हुआ तनाव तो आएगी रिकवरी
वहीं, कैपिटल माइंड के फाउंडर और CEO दीपक शेनॉय के मुताबिक, अगर भारत-पाकिस्तान के बीच हालात जल्दी सुधर जाते हैं और लड़ाई रुक जाती है तो बाजार में जल्द रिकवरी हो सकती है।