2 Lakh करोड़ चंद दिन में गंवा चुका पाकिस्तान, भारत से पंगा कितना महंगा
Pahalgam Attack: 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले को एक हफ्ता बीत चुका है। इस अटैक के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े एक्शन लिए हैं, जिनका असर अब उस पर दिखने लगा है। पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तान को 2 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
पाकिस्तान पर दिखने लगा भारत की सख्ती का असर
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान से द्विपक्षीय व्यापार पर रोक लगाई। इससे उसकी इकोनॉमी पर गहरा असर पड़ा है।
कराची स्टॉक एक्सचेंज में भारी गिरावट
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को कराची स्टॉक एक्सचेंज KSE-100 इंडेक्स 1405 प्वाइंट यानी 1.22% की गिरावट के साथ 114,063.90 पर बंद हुआ था। हालांकि, मंगलवार को इसमें कुछ रिकवरी दिखी।
पिछले कुछ दिनों में 5494.78 अंक टूटा कराची स्टॉक एक्सचेंज
22 अप्रैल के बाद से कराची स्टॉक एक्सचेंज में अब तक 5494.78 प्वाइंट यानी 4.63% की गिरावट आ चुकी है। कराची स्टॉक एक्सचेंज का मार्केट कैप 52.84 अरब डॉलर था, जो अब घटकर 50.39 अरब डॉलर पर आ गया है।
पहलगाम हमले के बाद गंवाए 2 लाख करोड़
पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तानी शेयर मार्केट को 2.45 अरब डॉलर का तगड़ा झटका लगा है। यानी पहलगाम आतंकी हमले के बाद से अब तक पाकिस्तानी शेयर बाजार को करीब 2 लाख करोड रुपए का नुकसान पहुंचा है।
पाकिस्तान में चिकन बिक रहा 800 रुपए किलो
पाकिस्तान में महंगाई चरम पर है। चावल 340 रुपए किलो, अंडे 332 रुपए दर्जन, दूध 224 रुपए लीटर, टमाटर 150 रुपए किलो, सेब 288 रुपए किलो, चिकन 800 रुपए किलो, आलू 105 रुपए किलो और प्याज 145 रुपए किलो बिक रही है।
पाकिस्तान में पीने का पानी भी 105 रुपए लीटर
इतना ही नहीं, पाकिस्तान की हालत इतनी खराब है कि वहां पीने का पानी भी 105 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। जबकि भारत में बोतलबंद पानी की कीमत सिर्फ 15 से 20 रुपए लीटर है।