सार
Crorepati Stock : सिर्फ 5 साल में एक 16 रुपए के शेयर ने करोड़पति बना दिया है। इसका रिटर्न धमाकेदार रहा है। इस मल्टीबैगर स्टॉक ने निवेशकों का पैसा 11700% से ज्यादा बढ़ाया है। हालांकि, सोमवार 10 मार्च को शेयर में करीब 2 प्रतिशत की गिरावट आई है।
Multibagger Stock : एक 16 रुपए के स्टॉक ने सिर्फ 5 साल में अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। इस शेयर में निवेश करने वालों की चांदी हो गई है। उन्हें इतने कम समय में 11700% से ज्यादा का धमाकेदार रिटर्न मिला है। यह शेयर इंडो थाई सिक्योरिटीज लिमिटेड (Indo Thai Securities Ltd) कंपनी का है। हालांकि, सोमवार 10 मार्च को यह शेयर 2.03% गिरकर 1,930 रुपए पर बंद हुआ। आइए जानते हैं शेयर की रिटर्न हिस्ट्री और कंपनी के बारें में...
16 रुपए का शेयर 1900 पार
इंडो थाई सिक्योरिटीज का शेयर (Indo Thai Securities Ltd Share Price) 5 साल में 16 रुपए से 1,900 रुपए पार निकल गया है। 13 मार्च, 2020 को इस शेयर की कीमत महज 16.55 रुपए थी, जो 10 मार्च को 1930 और 7 मार्च को 1955 रुपए पर बंद हुआ था।
Indo Thai Securities Share : करोड़पति बनाने वाला स्टॉक
इंडो थाई सिक्योरिटीज लिमिटेड के शेयर (Crorepati Stock) ने अपने निवेशकों को गजब का रिटर्न दिया है। पांच साल पहले जिन निवेशकों ने इसमें सिर्फ 1 लाख रुपए का निवेश किया था और इसे पोर्टफोलियो में बनाए रखा, उनकी रकम आज बढ़कर 1.18 करोड़ से भी ज्यादा पहुंच गई है।
इंडो थाई सिक्योरिटीज शेयर का रिटर्न
पिछले एक साल में इंडो थाई सिक्योरिटीज के शेयर का रिटर्न कमाल का रहा है। इस दौरान निवेशकों का पैसा 6 गुना बढ़ गया है। 11 मार्च 2024 को शेयर की वैल्यू 307.10 रुपए थी, जो अब तक करीब 535% का रिटर्न दिया है।
देश की टॉप NSE-BSE सर्विस ब्रोकर कंपनी
इंडो थाई सिक्योरिटीज लिमिडेट की स्थापना 1995 में हुई थी। यह देश की टॉप NSE-BSE सर्विस ब्रोकर है। कंपनी रियल एस्टेट, ग्रीन टेक्नोलॉजी और IFSC जैसी कंपनियों को सर्विस देती है। पर्सनल इन्वेस्टमेंट और फाइनेंस सर्विस भी कंपनी उपलब्ध कराती है। इसका मार्केट कैप 2,200 करोड़ रुपए है।
नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।