- Home
- Business
- Money News
- चुपके से खरीद लें ये 7 शेयर, मालामाल बनते नहीं लगेगी देर! खुद चेक कर लें टारगेट
चुपके से खरीद लें ये 7 शेयर, मालामाल बनते नहीं लगेगी देर! खुद चेक कर लें टारगेट
Stocks to Buy: शेयर मार्केट (Share Market) के उतार-चढ़ाव के बीच मार्केट एनालिस्ट्स ने 6 स्टॉक्स को फ्यूचर के लिए बेस्ट बताया है। ये स्टॉक्स निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दे सकते हैं। इनमें चार डिफेंस स्टॉक्स (Best Defence Stocks) भी शामिल हैं। देखें लिस्ट
- FB
- TW
- Linkdin
)
1. HDFC Life Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म मिराए एसेट शेयरखान ने HDFC Life के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। लॉन्ग टर्म के लिए इसका टारगेट 870 रुपए दिया है। अभी यह शेयर 626 रुपए पर ट्रेड कर रहा है, जहां से करीब 39% तक ऊपर जा सकता है।
2. Dynamatic Technologies Share Price Target
डिफेंस स्टॉक Dynamatic Technologies के शेयर पर ICICI सिक्योरिटीज बुलिश हैं। इस शेयर पर बाय रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस 9,330 रुपए दिया है। सोमवार, 10 मार्च को यह शेयर दोपहर 3 बजे तक 6,465 रुपए पर कारोबार कर रहा है। जहां से 40% से ज्यादा का रिटर्न दे सकता है। इस शेयर का 52 वीक हाई लेवल 9,080 रुपए और लो लेवल 6,002 रुपए है।
3. PTC Industries Share Price Target
पीटीसी इंडस्ट्रीज के शेयर पर भी ICICI सिक्योरिटीज ने दांव लगाने की सलाह दी है। इस पर बाय रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस 20,070 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव 12,507 रुपए से करीब 60% ज्यादा है। इस शेयर का 52 वीक हाई 17,978 रुपए और लो लेवल 7,025 रुपए है।
4. Solar Industries Share Price Target
डिफेंस स्टॉक Solar Industries के शेयर को भी ICICI सिक्योरिटीज ने पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 13,720 रुपए दिया है। सोमवार, 10 मार्च की दोपहर 3 बजे तक शेयर 9,807.50 रुपए पर कारोबार कर रहा है। इस तरह यहां से निवेशकों को करीब 42% का रिटर्न मिल सकता है।
5. Azad Engineering Share Price Target
आजाद इंजीनियरिंग के शेयर पर भी ICICI सिक्योरिटीज ने दांव लगाने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 2,350 रुपए दिया है। अभी यह शेयर 1,312 रुपए पर है, जहां से 75% से ज्यादा का रिटर्न मिल सकता है।
6. Sagility India Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल Sagility India के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट 67 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव 41.75 रुपए से 55% से ज्यादा है। पिछले साल नवंबर में ही यह शेयर बाजार में 29 रुपए पर लिस्ट हुआ था।
7. Navin Fluorine Share Price Target
इस लिस्ट का आखिरी शेयर नवीन फ्लोरीन है, जिसे एक्सिस डायरेक्ट ने खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 4,300 रुपए दिया है। अभी यह शेयर 4,089.90 रुपए पर कारोबार कर रहा है।
नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।