सार

Inox Wind Stock: एनर्जी कंपनी के शेयर ने निवेशकों को मालामाल कर दिया। कभी ₹4 का शेयर आज ₹170 के पार पहुंच गया है। पिछले एक हफ्ते के दौरान स्टॉक में अचानक तेजी आई है, आखिर क्या है इसकी वजह?

Multibagger Stock Inox Wind Return: शेयर बाजार में करोड़पति बनाने वाले स्टॉक्स की कमी नहीं है। जरूरत है तो बस सही मौके और रणनीति के साथ निवेश करने की। ऐसा ही एक शेयर है Inox Wind का। इस शेयर ने निवेशकों को अपने लो लेवल से 42 गुना तक रिटर्न दिया है। यानी पिछले कुछ सालों में इस शेयर में 2.5 लाख रुपए लगाने वाले भी अब करोड़पति बन चुके हैं। जानते हैं इस शेयर की कहानी।

कभी 4 रुपए थी Inox Wind के शेयर की कीमत

एनर्जी सेक्टर की कंपनी आइनॉक्स विंड के शेयर की कीमत कभी महज 4 रुपए थी। ये इस स्टॉक का ऑलटाइम लो लेवल भी है। यानी इस लेवल पर अगर किसी निवेशक ने शेयर में 2.5 लाख रुपए भी लगा दिए होंगे और उसे होल्ड किया होगा, तो अब उसकी इन्वेस्टमेंट वैल्यू 1.06 करोड़ रुपए से ज्यादा हो चुकी है।

7 मार्च को 11% से ज्यादा उछला स्टॉक

7 मार्च यानी बीते शुक्रवार को Inox Wind का शेयर 11.50% की तेजी के साथ 170.70 रुपए पर क्लोज हुआ। इंट्रा-डे के दौरान एक समय स्टॉक 152 रुपए के निचले लेवल तक पहुंच गया था। वहीं, ऊपर लेवल पर इसने 173.60 रुपए को भी छुआ। बाद में शेयर 17.60 रुपए की बढ़त पर क्लोज हुआ।

Inox Wind के शेयर में क्यों आई तेजी?

Inox Wind के शेयर में तेजी की सबसे बड़ी वजह हाल ही में मिला एक बड़ा ऑर्डर है। एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी की ओर से बताया गया कि उसे एक रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी की तरफ से 153 मेगावॉट का ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर के बाद से शेयर में खासी हलचल देखी जा रही है। माना जा रहा है कि सोमवार को भी स्टॉक में उछाल देखने को मिल सकता है। पिछले पांच कारोबारी सत्र में इस शेयर में 17% से ज्यादा की तेजी देखी गई है।

5 साल में Inox Wind के शेयर ने दिया शानदार रिटर्न

पिछले 5 साल में आइनॉक्स विंड के शेयर ने शानदार रिटर्न दिया है। 13 मार्च, 2020 को इस शेयर की कीमत महज 5.95 रुपए थी, जो अब 170 रुपए के लेवल को क्रॉस कर चुका है। शेयर में तेजी के चलते कंपनी का मार्केट कैप भी 22,255 करोड़ रुपए हो चुका है। वहीं, इसके शेयर की फेसवैल्यू 10 रुपए है।