सार

Multibagger Stock : 40 रुपए के शेयर ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। यह शेयर ₹40 से बढ़कर यह शेयर 5,500 रुपए के पार पहुंच गया है। 1 लाख रुपए लगाने वालों की रकम करीब डेढ़ करोड़ रुपए हो गया है।

Multibagger Stock : शेयर मार्केट के सेंटिमेंट्स इन दिनों गड़बड़ाया हुआ है। मंगलवार, 4 मार्च को भी बाजार लाल है। कई शेयर भयंकर डाउन चल रहे हैं। हालांकि, एक स्टॉक निवेशकों को जोरदार रिटर्न दे रहा है। कुछ ही सालों में यह शेयर महज 40 रुपए से 5,500 पार निकल गया है। लॉन्ग टर्म में निवेशकों का एक लाख का निवेश 1 करोड़ से भी ज्यादा हो गया है। इस शेयर का नाम अतुल लिमिटेड (Atul Ltd) है। आइए जानते हैं इसका परफॉर्मेंस और रिटर्न हिस्ट्री...

Atul Ltd Share Price : अतुल लिमिटेड शेयर की करंट प्राइस 

अतुल लिमिटेड शेयर मंगलवार, 4 मार्च 2025 को 5,509 रुपए के रेंज में कारोबार कर रहा है। बाजार की गिरावट के बावजूद यह शेयर फोकस में बना हुआ है। 3 मार्च, 2025 को भी इस शेयर में तेजी देखने को मिली। सोमवार को शेयर 5507.05 रुपए पर बंद हुआ था।

Atul Ltd Share Return : अतुल लिमिटेड शेयर का रिटर्न 

अतुल लिमिटेड ने निवेशकों को लॉन्ग टर्म में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। 16 साल पहले इस शेयर की कीमत महज 40.45 रुपए थी। तब से लेकर अब तक इसे होल्ड करने वालों को 13,720% का रिटर्न मिला है। इस दौरान निवेशकों का 1 लाख रुपए का निवेश करीब 1.40 करोड़ रुपए हो गया है।

Atul Ltd Share Performance : अतुल लिमिटेड शेयर का परफॉर्मेंस 

अतुल लिमिटेड के शेयर के परफॉर्मेंस पर नजर डालें तो पिछले एक महीने में इस शेयर ने 10.80% का निगेटिव रिटर्न दिया है। तीन महीने में 25.53% की गिरावट आई है। इस साल अब तक 20.85% तक निगेटिव रिटर्न मिला है। एक साल के दौरान शेयर 10.85% तक और तीन साल में 37.70% तक की गिरावट आई है।

Atul Ltd Share 52 Week H/L : अतुल लिमिटेड शेयर का हाई-लो 

अतुल लिमिटेड कंपनी का मार्केट कैप (Atul Ltd Market Cap) 16,213 करोड़ रुपए है। इस शेयर का 52 वीक हाई लेवल 8,165.25 रुपए और लो लेवल 5,151 रुपए है। इस तरह इस शेयर में अभी काफी ज्यादा करेक्शन चल रहा है।

नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।