सार

15 रुपए के शेयर ने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। इस मल्टीबैगर स्टॉक ने पांच साल में 78,566% का धांसू रिटर्न दिया है। हालांकि, शेयर में शुक्रवार 28 फरवरी को गिरावट आई।

Multibagger Penny Stocks : कहा जाता है जितना बड़ा रिस्क, उतना बड़ा रिवॉर्ड मिलता है। 15 रुपए के एक शेयर के साथ यह बिल्कुल फिट बैठता है। इस शेयर में अगर किसी ने रिस्क लेकर सिर्फ 1 लाख रुपए निवेशकर दिए होते तो पांच साल में ही उसकी वैल्यू बढ़कर करीब 8 करोड़ रुपए हो गई होती। शेयर बाजार (Share Market) में इस तरह के कई उदाहरण हैं, जब मल्टीबैगर स्टॉक्स ने निवेशकों की जिंदगी बदल दी है। उनके निवेश को कई गुना तक बढ़ा दिया है। ऐसा ही दमदार स्टॉक है हिताची एनर्जी इंडिया लिमिटेड (Hitachi Energy India Ltd) का। जिसका रिटर्न देख आप भी क्रेजी हो सकते हैं।

हिताची एनर्जी इंडिया लिमिटेड क्या करती है

हिताची एनर्जी इंडिया लिमिटेड, जिसका पुराना नाम एबीपी पावर प्रोडक्ट्स एंड सिस्टम इंडिया लिमिटेड (ABB Power Products and Systems India Ltd) था। 1949 से शुरू हुई ये कंपनी जापानी कंपनी हिताची एनर्जी की भारतीय यूनिट है। ग्लोबल पावर सेक्टर में बड़ानाम है। कंपनी पावर टेक्नोलॉजी और एनर्जी सॉल्यूशंस में धमक रखती है।

Hitachi Energy India Ltd : कितनी मजबूत कंपनी

चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में हिताची एनर्जी इंडिया लिमिटेड का रेवेन्यू 1,620.27 करोड़ रुपए पहुंच गया है, जो पिछली तिमाही में 1,553.74 करोड़ रुपए था। कंपनी का नेट प्रॉफिट इस तिमाही 137.38 करोड़ रुपए रहा, जो पिछली तिमाही में 52.29 करोड़ ही था।

Next Multibagger : सहेजकर रख लें ये 2 स्टॉक्स, बनने वाले हैं मल्टीबैगर! कीमत सिर्फ 200 रुपए

5 साल में पेनी स्टॉक ने जमकर छापा पैसा 

हिताची एनर्जी इंडिया लिमिटेड के शेयर ने 5 सालों में निवेशकों को 78,566 प्रतिशत का धमाकेदार रिटर्न दिया है। पांच साल पहले इस शेयर की कीमत महज 15 रुपए थी, जो अब बढ़कर 11,000 रुपए के पार निकल गया है। शुक्रवार, 28 फरवरी को यह शेयर (Hitachi Energy India Share Price) 2.64% गिरकर 11,260 रुपए पर बंद हुआ। मतलब शेयर ने 5 साल में निवेशकों का पैसा 780 गुना से ज्यादा बढ़ा दिया है।

1 लाख लगाने वाले बन गए करोड़पति 

हिताची एनर्जी इंडिया लिमिटेड के शेयर में अगर किसी ने पांच साल पहले 2019-20 के दौरान सिर्फ 1 लाख रुपए लगा दिया होता, तो आज उसकी वैल्यू बढ़कर 7.80 करोड़ यानी करीब 8 करोड़ रुपए हो गए होते।

नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें 

महज 16 रुपए के शेयर का रिटर्न देख फटी रह जाएगी आंख! 1 लाख बन गए 2 Cr 

 

पढ़ाई में जीरो, पैसे बनाने में हीरो! 10वीं में फेल इस शख्स ने शेयर बाजार से कमाए 1350 करोड़