सार
Vuenow Infratech के शेयर ने निवेशकों को 1 साल में 21 गुना रिटर्न दिया है। ₹6 वाला शेयर ₹129 के पार पहुंच गया, जिससे निवेशक मालामाल हो गए। 8 मार्च को तिमाही नतीजे आने के बाद कंपनी के शेयर की आगे की दिशा तय होगी।
Multibagger Stock Vuenow Infratech: शेयर मार्केट में न तो पेनी स्टॉक्स की कमी है और ना ही मल्टीबैगर की, लेकिन पिछले कुछ महीनों से बाजार में जारी गिरावट के बीच निवेशक हर कदम फूंक-फूंककर रख रहे हैं। स्टॉक मार्केट में एक ऐसा शेयर मौजूद है, जिसने सिर्फ 1 साल में निवेशकों की रकम 21 गुना कर दी है। इस शेयर का नाम Vuenow Infratech है। जानते हैं इस शेयर के रिटर्न की पूरी कहानी।
6 रुपए वाला स्टॉक 129 के पार
BSE इंडेक्स पर एक साल पहले यानी 4 मार्च, 2024 को Vuenow Infratech के शेयर की कीमत महज 6 रुपए थी। वहीं, 28 फरवरी 2025 को कंपनी का स्टॉक 129.37 रुपए पर बंद हुआ। यानी महज एक साल में ही इस स्टॉक में पैसा लगाने वालों की रकम 21 गुना से ज्यादा बढ़ चुकी है।
5 लाख लगाने वाले बन गए करोड़पति
सालभर पहले किसी निवेशक ने Vuenow Infratech के शेयर में अगर 5 लाख रुपए का निवेश किया होगा तो आज की तारीख में वो करोड़पति हो चुका है। 1 साल पहले शेयर की कीमत 6 रुपए थी, इस हिसाब से अगर किसी ने 5,00000 रुपए का निवेश किया होगा, तो उसे 83,333 शेयर मिले होंगे। वहीं अब शेयर की कीमत 129.37 रुपए हो चुकी है, यानी निवेश की वैल्यू बढ़कर 1.07 करोड़ रुपए हो चुकी है।
लाख रुपए बना दिए 2.5 करोड़! 5 साल में इस शेयर ने जमकर काटा गदर
196 रुपए के पार जा चुका Vuenow Infratech का शेयर
Vuenow Infratech के शेयर का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 196.95 रुपए है, जो इसने 28 अक्टूबर 2024 को छुआ था। यानी किसी निवेशक ने अगर इसमें 5 लाख रुपए लगाकर शेयर को उच्चतम स्तर पर बेचा होगा तो उसे 1.64 करोड़ रुपए मिले होंगे। यानी उसे एक साल पहले निवेश की गई रकम से 32 गुना ज्यादा रिटर्न मिला होगा।
8 मार्च को तिमाही नतीजों के बाद तय होगी दिशा
व्यूनाऊ इन्फ्राटेक कंपनी वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी (अक्टूबर-दिसंबर) तिमाही के नतीजे 8 मार्च को जारी करने वाली है। दिसंबर, 2024 के अंत तक कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 36.70 प्रतिशत थी। व्यूनाऊ इन्फ्राटेक के शेयर का मार्केट कैप फिलहाल 300 करोड़ रुपए है। वहीं, इसके शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपए है। ये कंपनी एक IT इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी है, जो क्लाउड इनेबल्ड ऐज डेटा सेंटर्स के डिजाइन, मैन्यूफैक्चरिंग और ऑपरेशन में एक्सपर्ट है। साथ ही को-लोकेशन और नेटवर्क मैनेजमेंट सर्विसेज भी प्रोवाइड कराती है।
(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)
ये भी देखें :
शेयर, जिसने विराट कोहली को दिया भर-भरके रिटर्न! कमाई में बीवी अनुष्का भी पीछे नहीं
20% उछल बाजार का सिकंदर बना ये Stock, 1 खबर ने पहुंचाया सातवें आसमान पर