पिछले हफ्ते शेयर बाजार में रिलायंस ने धमाल मचा दिया। 70 हजार करोड़ की बढ़त के साथ रिलायंस का मार्केट कैप 20 लाख करोड़ के पार। जानिए बाकी टॉप कंपनियों का प्रदर्शन कैसा रहा?
Indias Top Companies Earnings: पिछला हफ्ता शेयर बाजार के लिए बेहद शानदार रहा। मिडिल ईस्ट में ईरान-इजराइल के बीच हुए सीजफायर ने बाजार में जान फूंक दी। सेंसेक्स-निफ्टी दोनों ही नई ऊंचाई पर पहुंच गए। इसके चलते देश की टॉप-10 कंपनियों में से 9 का कुल मार्केट कैप 2,34,565 करोड़ रुपए बढ़ गया। इस दौरान मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे ज्यादा फायदे में रही।
5 दिन में रिलायंस ने छाप दिए 70000 करोड़
बीते हफ्ते 5 दिन के कारोबार में मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज का कुल मार्केट कैप 69,556.91 रुपए (करीब 70 हजार करोड़) उछलकर 20,51,590 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बता दें कि मार्केट कैप के हिसाब से रिलायंस देश की सबसे बड़ी कंपनी है।
कमाई में दूसरे-तीसरे नंबर पर रहीं ये 2 कंपनियां
रिलायंस के बाद कमाई के मामले में दूसरे नंबर पर रही टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल। हफ्तेभर में एयरटेल के मार्केट कैप में 51,860 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और ये 11,56,329 करोड़ रुपये हो गया। इसके अलावा तीसरे नंबर पर HDFC Bank रहा। इसका मार्केट कैप 37,342 करोड़ रुपये बढ़कर 15,44,624 करोड़ रुपये हो गया।
इन 6 कंपनियों ने भी कराई निवेशकों की मौज
फायदा पहुंचाने वाली अन्य कंपनियों में बजाज फाइनेंस चौथे नंबर पर रही, जिसका मार्केट कैप 26,037 करोड़ रुपए बढ़कर 5,88,213.55 करोड़ रुपये हो गया। पांचवे नंबर पर आईसीआईसीआई बैंक रहा, जिसके मार्केट कैप में 24,649 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ और ये 10,43,037 करोड़ रुपए पहुंच गया। छठे नंबर पर LIC रही, जिसे 13,250 करोड़ का फायदा हुआ और इसका मार्केट कैप 6,05,523 करोड़ रुपए पहुंच गया। सातवें नंबर पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया रहा, जिसका मार्केट कैप 8,389 करोड़ रुपए की बढ़त के साथ 7,18,789 करोड़ रुपए पहुंच गया। आठवें नंबर पर टीसीएस रही, जिसके मार्केट कैप में 3183 करोड़ की बढ़ोतरी हुई और ये 12,45,761 करोड़ रुपए हो गया। वहीं, नौवें नंबर पर हिंदुस्तान यूनीलिवर रही, जिसके मार्केट कैप में 293 करोड़ की बढ़त हुई और ये 5,41,851 करोड़ रुपए हो गया।
टॉप-10 कंपनियों में सिर्फ इन्फोसिस रही नुकसान में
बीते हफ्ते टॉप 10 कंपनियों में सिर्फ इन्फोसिस ही एकमात्र रही, जिसे घाटा हुआ। इन्फोसिस के मार्केट कैप में 5,494 करोड़ रुपये की गिरावट आई और ये घटकर 6,68,256 करोड़ रुपये रह गया।