रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप ₹20 लाख करोड़ के पार पहुँच गया! शेयरों में तेज़ी के साथ कंपनी ने फिर से इतिहास रचा। जानिए क्या है इस उछाल की वजह।
मुंबई. मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के शेयरों में गुरुवार को दलाल स्ट्रीट पर ज़बरदस्त तेज़ी देखी गई, जिससे कंपनी का मार्केट कैपिटलाइज़ेशन 20 लाख करोड़ रुपये के पार पहुँच गया।
BSE पर कंपनी के शेयर 2.14% की बढ़त के साथ 1,498 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए, जिससे मार्केट कैपिटलाइज़ेशन 20,23,375.31 करोड़ रुपये पर पहुँच गया।
पिछले एक साल में शेयरों में गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन पिछले तीन महीनों में रिलायंस के शेयरों में आई तेज़ी ने कंपनी को भारत की सबसे मूल्यवान कंपनी बनाए रखा है। गुरुवार को ही कंपनी के मार्केट कैपिटलाइज़ेशन में 37,837.9 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। इस साल अब तक शेयरों में 23% का लाभ हुआ है, जबकि पिछले एक महीने में 4% की बढ़ोतरी हुई है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज इससे पहले 2024 के फरवरी में 52 हफ़्तों के उच्चतम स्तर 2,957.80 रुपये पर पहुँचकर 20 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर चुकी है। मार्केट कैपिटलाइज़ेशन के मामले में रिलायंस देश की नंबर 1 कंपनी है, जिसके बाद HDFC बैंक (15,91,218 करोड़ रुपये), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (12,45,219 करोड़ रुपये), एयरटेल (11,44,851 करोड़ रुपये), और ICICI बैंक (10,27,838 करोड़ रुपये) का स्थान है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के मील के पत्थर: 2005 में 1 लाख करोड़ रुपये, 2007 में 4 लाख करोड़ रुपये, 2017 में 5 लाख करोड़ रुपये, 2019 में 10 लाख करोड़ रुपये, और 2021 में 15 लाख करोड़ रुपये। इस नई उपलब्धि ने कंपनी की मज़बूती और निवेशकों के भरोसे को और बढ़ा दिया है।