अंबानी के Antilia में ऐसी 5 चीजें, जो बकिंघम पैलेस में भी नहीं है?
Antilia vs Buckingham Palace : अंबानी का एंटालिया और बकिंघम पैलेस दोनों दुनिया की सबसे फेमस और महंगी प्रॉपर्टीज हैं। लंदन का Buckingham Palace दुनिया का सबसे महंगा घर माना जाता है, लेकिन Antilia में कई ऐसी चीजें हैं, जो इस राजशाही महल में नहीं।

1. तीन पर्सनल हेलिपैड
बकिंघम पैलेस (Buckingham Palace) में सिर्फ एक हेलिपैड बताया जाता है, जो गार्डेन में बना है। लेकिन मुकेश अंबानी के एंटीलिया (Antilia) में तीन-तीन प्राइवेट हेलिपैड हैं। मतलब मुकेश अंबानी जब चाहें, अपने घर की छत से कहीं भी आ-जा सकते हैं।
2. छह फ्लोर वाला प्राइवेट पार्किंग गैरेज
एंटीलिया में 168 गाड़ियों की पार्किंग की जगह है। ये एक पूरी बिल्डिंग जितना बड़ा गैरेज है। इसमें एक कार सर्विस स्टेशन भी है, जबकि बकिंघम पैलेस में सिर्फ लिमिटेड रॉयल व्हीकल्स ही खड़े होते हैं।
3. स्नो रूम, जहां गर्मी में भी बर्फ गिरती है
मुंबई की तपती गर्मी में भी एंटीलिया के 'Snow Room' में बर्फ गिरती रहती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, एंटीलिया में AC की बजाय एक इको-फ्रेंडली वेंटिलेशन सिस्टम है, जो घर को नेचुरल तरीके से ठंडा रखता है, ये सिस्टम बकिंघम पैलेस में नहीं है।
4. 100% Earthquake Proof स्ट्रक्चर
भारत के सबसे अमीर इंसान और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया को 8-रिक्टर स्केल तक के भूकंप से बचने के लिए डिजाइन किया गया है। जबकि बकिंघम पैलेस का स्ट्रक्चर इतना मॉडर्न और सिक्योर नहीं है। इसे कई बार रेनोवेट किया गया है लेकिन ये सिस्टम नहीं है। हालांकि, भूकंप से बचने के लिए कुछ उपाय जरूर किए गए हैं लेकिन वे एंटीलिया जितने हाईटेक नहीं है।
5. स्पा, जिम, थिएटर, मंदिर, स्विमिंग पूल सबकुछ एक ही बिल्डिंग में
ब्रिटेन का बकिंघम पैलेस एक शाही विरासत है, लेकिन भारत का एंटीलिया टेक्नोलॉजी, लग्जरी और मॉडर्न आर्किटेक्चर का ऐसा कॉम्बिनेशन है, जो वर्ल्ड लेवल पर बेहद अनोखा है। इसमें एक सुपर लग्जरी 5-स्टार होटल जैसी सुविधाएं हैं। इसे सिर्फ एक घर नहीं बल्कि प्राइवेट स्काईस्क्रैपर माना जाता है।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारियां इंटरनेट और अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स से ली गई हैं।