1 मिनट में 800 राउंड फायर! मुकेश अंबानी की सुरक्षा में तैनात रहती है ये बंदूक
Mukesh Ambani Security: मुकेश अंबानी को Z+ सिक्योरिटी मिली हुई है। उनकी सुरक्षा इतनी टाइट है कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता। अंबानी परिवार की सुरक्षा में खासतौर पर इजराइल से ट्रेंड 20 पर्सनल गार्ड्स के अलावा CRPF के 58 कमांडो तैनात रहते हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
मुकेश अंबानी के सिक्योरिटी गार्ड्स के पास होती है खास बंदूक
देश के सबसे शख्स मुकेश अंबानी और उनके परिवार की सुरक्षा बेहद टाइट है। मुकेश अंबानी परिवार की सुरक्षा में लगे गार्ड्स के पास जर्मनी में बनी हेकलर एंड कोच MP5 सब-मशीन गन होती है।
1 मिनट में 800 राउंड गोलियां फायर करती है ये खास बंदूक
हेकलर एंड कोच MP5 एक ऐसी मशीनगन है, जिसमें ट्रिगर दबाते ही एक मिनट के अंदर 800 राउंड गोलियां दागी जा सकती हैं।
40 देशों की सेनाएं इस्तेमाल करती हैं हेकलर एंड कोच मशीन गन
बता दें कि जर्मनी में बनी हेकलर एंड कोच MP5 सब-मशीन गन दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जानेवाली सब-मशीन गन है। दुनिया में करीब 40 देशों की सेनाएं दुश्मन के खात्मे के लिए इसका यूज करती हैं।
इजराइल के 20 पर्सनल कमांडो भी देते हैं अंबानी को सुरक्षा
मुकेश अंबानी के पास इजराइल से खासतौर पर ट्रेंड 20 पर्सनल गार्ड्स भी हैं, जो बिना हथियार सिक्योरिटी देते हैं। ये इजराइली कमांडो मार्शल आर्ट टेक्निक क्राव मगा में ट्रेंड हैं।
बिना हथियार दुश्मन को मार गिराने में सक्षम हैं इजराइली कमांडो
इजराइली कमांडो इतने मजबूत होते हैं कि बिना किसी हथियार के पलक झपकते ही दुश्मन को मार गिराते हैं। यही वजह है कि VVIP सिक्योरिटी के लिए खासतौर पर इन इजराइली कमांडो को रखा जाता है।
2 शिफ्ट में अंबानी परिवार की सुरक्षा में तैनात होते हैं कमांडो
अंबानी परिवार की सुरक्षा में तैनात कमांडो दो शिफ्ट में काम करते हैं। इनमें भारतीय सेना के रिटायर्ड जवानों के अलावा NSG के जवान भी शामिल रहते हैं।
अंबानी की सुरक्षा में प्राइवेट गार्ड्स की 6-8 गाड़ियां
मुकेश अंबानी खासतौर पर अपनी बुलेटप्रूफ BMW या मर्सिडीज गाड़ी से चलते हैं। वहीं, उनके सिक्योरिटी गार्ड्स रेंज रोवर में होते हैं। इस काफिले में प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड्स की 6 से 8 गाड़ियां चलती हैं।
मॉर्डर्न हथियारों से लैस होते हैं अंबानी के सुरक्षा गार्ड
इनमें से आधी गाड़ियां मुकेश अंबानी की गाड़ी के आगे और इतनी ही उनकी कार के पीछे होती हैं। इन कारों में सवार सभी सिक्यारिटी गार्ड्स मॉर्डर्न हथियारों और वॉकी-टॉकी के जरिए एक-दूसरे से कनेक्ट रहते हैं।
अपनी Z+ सिक्योरिटी का खर्च खुद उठाते हैं मुकेश अंबानी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुकेश अंबानी और उनके परिवार को मिली Z+ सिक्योरिटी में हर महीने करीब 15-20 लाख रुपए खर्च होते हैं, जिसका पूरा खर्च खुद अंबानी उठाते हैं।