MRF ने ₹229 प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है। रिकॉर्ड डेट 18 जुलाई 2025 है। 7 अगस्त को होने वाली AGM में शेयरधारकों की मंजूरी के बाद भुगतान किया जाएगा।

MRF Ltd Dividend Record Date: देश के सबसे महंगे शेयर वाली कंपनी अपने शेयरधारकों को डिविडेंड बांटने जा रही है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान हो चुका हे। जी हां, टॉयर बनाने वाली कंपनी MRF ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए फाइनल डिविडेंड देने का फैसला किया है। 3 जुलाई को हुई मीटिंग में इसके लिए रिकॉर्ड डेट तय की गई है।

हर शेयर पर कितना डिविडेंड देगी MRF?

MRF के बोर्ड ने हर एक शेयर पर 229 रुपए का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 18 जुलाई 2025 तय की गई है। यानी इस डेट तक जिन लोगों के नाम रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में दर्ज होंगे, उन्हीं को डिविडेंड पाने का हक रहेगा।

कब तक होगा डिविडेंड का भुगतान?

MRF Ltd के मुताबिक, बोर्ड की 64वीं एनुअल जनरल मीटिंग 7 अगस्त 2025 को होने वाली है। इसमें डिविडेंड पर शेयरहोल्डर्स की मंजूरी ली जाएगी और उसके बाद ही डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ही दो बार 3-3 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड बांटा है। 229 रुपए के फाइनल डिविडेंड को मिलाकर पूरे वित्त वर्ष के दौरान शेयरधारकों को 235 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड दे चुकी है। पिछले वित्त वर्ष यानी 2023-24 के दौरान कंपनी ने दो बार 3-3 रुपये और एक बार 194 रुपए का फाइनल डिविडेंड बांटा था।

MRF देश का सबसे महंगा स्टॉक

3 जुलाई को MRF Ltd के शेयर की कीमत 1,44,920 रुपए है। गुरुवार को स्टॉक 0.20% यानी 290 रुपए की गिरावट पर बंद हुआ। इंट्रा-डे कारोबार के दौरान एक समय शेयर 1,43,720 रुपए के निचले स्तर तक टूट गया था। वहीं, ऊपर की तरफ स्टॉक 1,48,075 रुपए तक पहुंच गया था। फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप 61,462 करोड़ रुपये है। बता दें कि कीमत के हिसाब से ये देश का सबसे महंगा शेयर है।

3 महीने में दिया 26% रिटर्न

एमआरएफ के शेयर ने पिछले तीन महीने के दौरान निवेशकों को करीब 26 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं 6 महीने में ये 14% और 1 साल में 12 फीसद का रिटर्न दे चुका है। स्टॉक का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 1,48,075 रुपए है, जबकि 52 हफ्तों का निचला स्तर 1,02,124 रुपए है।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ सूचना के लिए है। शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)