Jio IPO: रिलायंस AGM 2025 में मुकेश अंबानी ने जियो IPO की तैयारी का ऐलान किया और बताया कि इसे कब तक लिस्ट करने का लक्ष्य है। निवेशकों के लिए यह अवसर जियो की ग्रोथ स्टोरी में सीधे हिस्सेदारी का मौका साबित हो सकता है।
Reliance Jio IPO Date: रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) की 48वीं सालाना आम बैठक (AGM) 29 अगस्त 2025 को आयोजित हुई। इस दौरान चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने बड़ा ऐलान किया, जिसका इंतजार लंबे समय से निवेशक कर रहे थे। अंबानी ने कहा कि जियो अपने IPO (Initial Public Offering) की तैयारियां कर रहा है। 2026 की पहली छमाही में इसे शेयर बाज़ार में लिस्ट कराने का लक्ष्य है। आइए जानते हैं जियो का आईपीओ कब तक आएगा और मुकेश अंबानी ने क्या कहा...
जियो आईपीओ पर मुकेश अंबानी ने क्या कहा?
AGM के मंच से मुकेश अंबानी ने कहा, 'जियो अपने IPO के लिए सभी ज़रूरी तैयारियां कर रहा है। हमारा लक्ष्य है कि 2026 की पहली छमाही में जियो को लिस्ट किया जाए, बशर्ते सभी अप्रूवल समय पर मिल जाएं। मुझे पूरा भरोसा है कि यह दिखाएगा कि जियो भी अपने ग्लोबल काउंटरपार्ट्स जितना वैल्यू क्रिएट करने में सक्षम है। यह सभी निवेशकों के लिए बेहद आकर्षक अवसर साबित होगा।'
Jio IPO निवेशकों के लिए कितना बड़ा अवसर?
- जियो का IPO साल 2006 में रिलायंस पेट्रोलियम लिमिटेड के बाद कंपनी के बड़े बिज़नेस यूनिट का पहला पब्लिक ऑफर होगा।
- इस टेलीकॉम एंटरप्राइज में मेटा प्लेटफॉर्म और गूगल जैसे अंतरराष्ट्रीय टेक दिग्गजों ने 20 बिलियन डॉलर से ज्यादा निवेश किया है।
- IPO से निवेशकों को भारत की सबसे डॉमिनेंट टेलीकॉम कंपनी में सीधा निवेश करने का मौका मिलेगा।
- सबस्क्राइबर माइलस्टोन और स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप।
- जियो ने 500 मिलियन से ज्यादा कस्टमर्स का आंकड़ा पार कर लिया है।
- हाल ही में जियो और SpaceX (Starlink) के बीच साझेदारी हुई है, जिससे भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सेवाओं की सुविधा मिलेगी।
जियो का फ्यूचर प्लान क्या है?
- हर भारतीय को मोबाइल और होम ब्रॉडबैंड से जोड़ना
- घर-घर डिजिटल सर्विसेज का विस्तार
- सुरक्षित प्लेटफॉर्म से बिजनेस का डिजिटाइजेशन
- 'AI Everywhere for Everyone' पहल को बढ़ावा देना
- ग्लोबल लेवल तक ले जाने के अवसर तलाशना
FY26 की पहली तिमाही में जियो का परफॉर्मेंस (अप्रैल-जून 2025):
नेट प्रॉफिट: ₹7,110 करोड़
रेवेन्यू: ₹41,054 करोड़ (+19% YoY)
ARPU: ₹208.8
5G यूजर बेस: 200 मिलियन से ज्यादा
होम ब्रॉडबैंड कनेक्शन: 20 मिलियन से ज्यादा
जियो के 5 बड़े माइलस्टोन क्या हैं?
- फ्री वॉइस कॉल्स से पूरे भारत में कॉलिंग फीस खत्म किया।
- मोबाइल पर वीडियो देखने और डिजिटल ट्रांज़ैक्शन करने की हैबिट्स बनाई।
- डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसे आधार, UPI, जनधन और डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर (DBT) की नींव।
- दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम बनाया, जिसमें 100 से ज्यादा यूनिकॉर्न्स हैं।
- दुनिया का सबसे तेज, AI क्रांति के लिए मंच तैयार किया।
इसे भी पढ़ें- Reliance AGM 2025: मुकेश अंबानी के पीछे गणेश जी, निवेशकों के लिए क्या है इसका संदेश?