सार
भारत-पाक युद्धविराम के बाद अब शेयर बाजार में उछाल आ सकता है। इस बीच अगले हफ्ते दो नए IPO लॉन्च हो रहे हैं। इंटीग्रिटी इंफ्राबिल्ड डेवलपर्स और एक्रिशन फार्मास्युटिकल्स। दोनों कंपनियां मिलकर करीब ₹42 करोड़ जुटाना चाहती हैं।
IPOs Next Week : भारत-पाकिस्तान में युद्धविराम के बाद अब शेयर बाजार में जबरदस्त रिकवरी की उम्मीद है। अगला हफ्ता निवेशकों के लिए कमाई का मौका हो सकता है। क्योंकि दो नए IPO बाजार में एंट्री होने जा रही है, जो छोटे निवेशकों से लेकर बड़े खिलाड़ियों तक सभी के लिए मुनाफे का गोल्डन चांस बन सकते हैं। इसके अलावा दो और कंपनियां अपने शेयर बाजार डेब्यू की तैयारी में हैं। आइए जानते हैं कौन-कौन से IPO आपको पैसे कमाने का चांस दे रहे हैं...
भारत-पाक तनाव के बीच बाजार का हाल
बॉर्डर पर जंग के हालात के बीच पिछले हफ्ते शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। एक दिन में ही 7 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान उठाना पड़ा था। लेकिन युद्धविराम का ऐलान निवेशकों के लिए बड़ी राहत की खबर है। उम्मीद है कि अगले हफ्ते बाजार फिर से रफ्तार पकड़ेगा और सेंसेक्स-निफ्टी में रिकवरी होगी। अगला हफ्ता निवेशकों को खुश करने वाला भी हो सकता है। लंबे समय बाद फिर से नए आईपीओ आ रहे हैं।
1. इंटीग्रिटी इंफ्राबिल्ड डेवलपर्स IPO
ओपनिंग डेट- 13 मई
क्लोजिंग डेट- 15 मई
इश्यू साइज- 12 करोड़ रुपए
फेस वैल्यू- 10 रुपए प्रति शेयर
Integrity Infrabuild IPO Details
2017 में बनी यह कंपनी कंस्ट्रक्शन और इंजीनियरिंग की दुनिया में एक जाना-पहचाना नाम बन चुकी है। इंटीग्रिटी इंफ्राबिल्ड नेशनल लेवल की कई बड़ी प्रोजेक्ट्स को पूरा कर चुकी है। मार्केट एनालिस्ट्स का मानना है कि लॉन्ग टर्म निवेशक के पोर्टफोलियो में ये IPO दमदार एंट्री ले सकता है।
2. एक्रिशन फार्मास्युटिकल्स IPO
ओपनिंग डेट- 14 मई
क्लोजिंग डेट- 16 मई
इश्यू साइज- 29.75 करोड़ रुपए
प्राइस बैंड- 96-101 रुपए
फेस वैल्यू- 10 रुपए प्रति शेयर
Acrision Pharmaceuticals IPO Details
हेल्थकेयर और फार्मा सेक्टर में तेजी देखने को मिल रही है और इसी बीच एक्रिशन फार्मा इसी मोमेंटम में अपना IPO ला रही है। इसमें 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है, यानी आपको कमाई का अच्छा मौका हो सकता है।
इन कंपनियों का शेयर बाजार में डेब्यू
- श्रीजी DLM
- मनोज ज्वैलर्स
डिस्क्लेमर: किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।