सार

IT सेक्टर में काम करने वाली एक लड़की ने सिर्फ ₹500 से शेयर बाजार में एंट्री ली और 2 करोड़ से ज्यादा का पोर्टफोलियो बना लिया है। इस ट्रेडर ने 3 लाख का लोन लेकर ट्रेडिंग में पैसा लगाए, जो गेमचेंजर बना। वे इंट्राडे और ऑप्शन ट्रेडिंग में माहिर हैं।

Stock Market Success Story : 'कौन कहता है कि आसमां में छेद नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो'.. कहते हैं, अगर हौसला बुलंद हो तो कुछ भी पॉसिबल है। 500 रुपए भी करोड़ों में बदल सकते हैं। इसे सच कर दिखाया है IT सेक्टर में जॉब करने वाली एक लड़की ने... न कोई बड़ा बैकग्राउंड, न ही बैंक बैलेंस, फिर भी इस लड़की ने थोड़ी सी स्मार्टनेस दिखाते हुए शेयर बाजार (Share Market) से अपनी किस्मत लिख दी। जो कभी ट्यूशन पढ़ाकर जेब खर्च निकालती थी, आज करोड़ों के पोर्टफोलियो की मालकिन है।

टीन एज में ही पकड़ ली पैसे की नब्ज

इस महिला ट्रेडर का नाम कविता है। महज 14 साल की उम्र में उन्होंने ट्यूशन पढ़ाना शुरू किया था। रिश्तेदार जो भी पैसे देते थे, वो मां को देकर उनसे ब्याज के रूप में कुछ कमाई कर लेती थीं। कम उम्र में ही पैसों की नब्ज समझने की कला ही उन्हें सक्सेसफुल ट्रेडर बनाता है।

मुश्किलें आईं, लेकिन हिम्मत नहीं हारी

कॉलेज के समय पापा हॉस्टल फीस नहीं दे पाए, तो कविता ने रोज 3 घंटे बस में सफर करके पढ़ाई पूरी की, लेकिन उन्होंने कभी हालात को खुद पर हावी नहीं होने दिया। यही वो हौसला था, जिसने उन्हें बाद में बड़ी ट्रेडर बनने का दम दिया।

ऑफिस से मिली शेयर मार्केट की चाबी

पुणे की एक IT कंपनी में जॉब करते समय कविता ने देखा कि उनके कुछ कलीग शेयर मार्केट में ट्रेड कर रहे हैं। शुरुआत में उन्होंने इसे 'साइड इनकम' समझकर शुरू किया लेकिन जल्द ही मार्केट की ताकत को समझ गईं। फिर क्या था उन्होंने खुद को दिन-ब-दिन ट्रेडिंग में लगा दिया।

लोन लिया, रिस्क उठाया… और कर दिखाया

एक वक्त ऐसा भी आया जब कविता ने 3 लाख रुपए का लोन लिया। शुरुआत में फैमिली को यह कदम परेशान करने वाला लगा, लेकिन जब उनका पोर्टफोलियो 20 लाख रुपए पार कर गया, तो सब हैरान रह गए। आज उनका पोर्टफोलियो 2 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का है।

इंट्राडे की क्वीन कविता की ट्रेडिंग स्टाइल

कविता अब वीकली और मंथली ऑप्शन ट्रेडिंग करती हैं। वो खुद को पोजिशनल ट्रेडर मानती हैं, लेकिन ऑप्शन ट्रेडिंग की इतनी बारीकी से समझ रखती हैं कि कई प्रोफेशनल्स भी हैरान हो जाते हैं। उनका सक्सेस मंत्र है- 'पॉजिटिव माइंडसेट रखो और मार्केट से दोस्ती करो।'

डिस्‍क्‍लेमर: किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।