सार
Defence Share Target: शेयर बाजार में तेजी के साथ ही PSU डिफेंस स्टॉक्स में उछाल देखने को मिल रहा है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि BEL, HAL जैसे 5 डिफेंस शेयर मौजूदा लेवल से 108% तक रिटर्न दे सकते हैं।
Defence Stocks Price Target: पिछले दो दिनों में शेयर बाजार में तेजी लौटी है। शुक्रवार 7 मार्च को भी बाजार मामूली गिरावट के साथ लगभग फ्लैट बंद हुआ। इसके चलते डिफेंस स्टॉक्स में तेजी लौटी है। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि PSU डिफेंस शेयरों के लिए मार्च का महीन बेहद शानदार रह सकता है। इसकी सबसे बड़ी वजह लंबे समय में आया करेक्शन है, जिसके बाद ये स्टॉक आकर्षक वैल्यूएशन पर मिल रहे हैं।
ब्रोकरेज फर्म फिलिप कैपिटल के मुताबिक, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL), डेटा पैटर्न्स लिमिटेड, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) और सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया जैसे डिफेंस स्टॉक अपनी वर्तमान कीमत से डबल हो सकते हैं। ब्रोकरेज हाउस ने कुछ डिफेंस स्टॉक्स में तो करंट लेवल से करीब 108 प्रतिशत तक तेजी आने की उम्मीद जताई है।
1- भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड
करंट प्राइस - 277 रुपए
7 मार्च को तेजी - 1.54%
डिफेंस सेक्टर से जुड़ी कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड को लेकर ब्रोकरेज फर्म फिलिप कैपिटल काफी पॉजिटिव है। फर्म ने स्टॉक पर 390 रुपए का टारगेट प्राइस देते हुए BUY रेटिंग दी है।
2- हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
करंट प्राइस - 3450.55 रुपए
7 मार्च को तेजी - 0.97%
फिलिप कैपिटल ने इस स्टॉक के लिए 5500 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है। फर्म ने इस शेयर पर मौजूदा लेवल से 60 प्रतिशत अपसाइड की उम्मीद जताई है।
3- डेटा पैटर्न्स इंडिया
करंट प्राइस - 131.60 रुपए
7 मार्च को तेजी - 14.82%
ब्रोकरेज फर्म फिलिप कैपिटल ने इस स्टॉक पर 3400 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है, जो शेयर की मौजूदा कीमत से करीब 108 प्रतिशत ज्यादा है। यानी ये स्टॉक बेहद कम समय में निवेशकों का पैसा डबल करने की क्षमता रखता है।
4- सोलर इंडस्ट्रीज
करंट प्राइस - 9470.00 रुपए
7 मार्च को तेजी - 0.87%
फिलिप कैपिटल ने इस स्टॉक पर 12000 रुपए प्रति शेयर का टारगेट प्राइस देते हुए BUY करने की सलाह दी है। ये टारगेट स्टॉक के करंट लेवल से करीब 26 प्रतिशत ज्यादा है।
5- भारत डायनेमिक्स
करंट प्राइस - 1135.40 रुपए
7 मार्च को तेजी - 6.65%
फिलिप कैपिटल ने इस स्टॉक के लिए 1400 रुपए का टारगेट प्राइस तय करते हुए BUY रेटिंग दी है। ये इसके वर्तमान लेवल से 17 प्रतिशत ज्यादा है।
(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)