हर शेयर पर 2.25 रुपए का डिविडेंड, Tata ग्रुप की कंपनी बरसाएगी पैसा
Tata ग्रुप की Indian Hotels Company ने वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस दौरान सालाना आधार पर कंपनी का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट 28.4% बढ़कर 562.66 करोड़ रुपए रहा। सालभर पहले की समान तिमाही में ये 438.33 करोड़ था।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
IHCL को चौथी तिमाही में तगड़ा मुनाफा
टाटा ग्रुप की कंपनी IHCL ने वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया। इस दौरान ऑपरेशंस से कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू पिछली तिमाही के मुकाबले 27.3% उछलकर 2425 करोड़ रुपए रहा।
12 तिमाहियों से शानदार कमाई कर रही IHCL
वित्त वर्ष 2024 की समान तिमाही में IHCL का रेवेन्यू 1905 करोड़ रुपए था। कंपनी के एमडी और सीईओ पुनीत चटवाल के मुताबिक, ये लगातार 12वीं तिमाही है, जब कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया है।
हर शेयर पर 2.25 रुपए का डिविडेंड देगी कंपनी
चौथी तिमाही में शानदार नतीजों से उत्साहित IHCL ने शेयरधारकों को 2.25 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने की सिफारिश की है। AGM में इसका अप्रूवल लिया जाएगा।
2024 में भी कंपनी ने बांटा था डिविडेंड
बता दें कि इससे पहले IHCL ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 1.75 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से फाइनल डिविडेंड दिया था।
नतीजों के बाद IHCL के शेयर में दिखी हल्की बढ़त
Indian Hotels Company का स्टॉक सोमवार 5 मई को 0.16% की मामूली बढ़त के साथ 801.80 रुपए पर बंद हुआ। इंट्रा डे के दौरान एक समय शेयर 821.65 के लेवल तक पहुंच गया था।
IHCL ने 1 साल में दिया 40% का रिटर्न
Tata ग्रुप की होटल कंपनी IHCL ने एक साल के दौरान 40% का रिटर्न दिया है। वहीं, दो साल में इसने निवेशकों का पैसा लगभग डबल कर दिया है।
IHCL का मार्केट कैप
Indian Hotels Company के शेयर का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 894.90 रुपए है। वहीं 52 हफ्तों का लोएस्ट लेवल 506.45 रुपए है। कंपनी का मार्केट कैप 1.14 लाख करोड़ रुपए है।