India UK Free Trade Agreement 2025: पीएम मोदी और कीर स्टारमर की मुलाकात के बाद ऐतिहासिक एफटीए साइन हुआ। अब भारत में सस्ते मिलेंगे व्हिस्की, चॉकलेट, इलेक्ट्रिक कार और यूके में नौकरी का सुनहरा मौका पाएंगे IT प्रोफेशनल्स।

India UK Free Trade Agreement 2025: पीएम नरेंद्र मोदी की ब्रिटेन यात्रा के दौरान भारत और यूनाइटेड किंगडम (India-UK) के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) पर मुहर लग गई। इस ऐतिहासिक समझौते पर वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और उनके ब्रिटिश समकक्ष जोनाथन रेनॉल्ड्स ने साइन किए। यह समझौता तीन साल की लंबी बातचीत के बाद हुआ है और इससे दोनों देशों के बीच व्यापार हर साल $34 बिलियन तक बढ़ने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद में ड्रीमलाइनर क्रैश के चार दिन बाद 112 पायलट्स पड़ गए अचानक बीमार, छुट्टी पर गए

भारत को क्या मिला? IT, इंजीनियरिंग, योगा टीचर्स को नौकरी का मौका

भारत-ब्रिटेन फ्री ट्रेड एग्रीमेंट 2025 के तहत भारत के IT, इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर, फाइनेंशियल सर्विसेज, मैनेजमेंट कंसल्टेंसी और प्रोफेशनल सर्विस सेक्टर्स में काम करने वाले युवाओं को यूके में 2 साल तक बिना स्थानीय ऑफिस के काम करने की सुविधा मिलेगी। इससे हर साल करीब 60,000 भारतीय IT प्रोफेशनल्स को सीधा लाभ मिलेगा। TCS, Infosys, Wipro, Tech Mahindra जैसी कंपनियों के लिए यह बड़ा मौका साबित होगा।

यह भी पढ़ें: Zomato की 10 मिनट एंबुलेंस सेवा: अब इन-हाउस पैरामेडिक ट्रेनिंग से बदलेगा भारत का इमरजेंसी केयर सिस्टम

शेफ, योगा टीचर और कलाकार भी जाएंगे UK

एफटीए के तहत कॉन्ट्रैक्ट बेस्ड काम करने वाले भारतीय जैसे कि शेफ, योगा टीचर्स, म्यूज़िशियन और परफॉर्मिंग आर्टिस्ट्स को भी UK में काम करने का रास्ता खुल गया है। इतना ही नहीं, इन पेशेवरों को UK की सोशल सिक्योरिटी पेमेंट से भी तीन साल तक छूट मिलेगी।

भारत में सस्ते होंगे UK के प्रोडक्ट्स

इस समझौते से भारत में ब्रिटेन के कई प्रोडक्ट्स जैसे कि व्हिस्की, चॉकलेट, बिस्किट्स, सॉफ्ट ड्रिंक्स, कॉस्मेटिक्स और कारों की कीमतें कम हो जाएंगी। मौजूदा 15% आयात शुल्क घटकर 3% तक रह जाएगा। इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर टैरिफ 110% से घटकर 10% हो जाएगा। हालांकि, यह कोटा आधारित होगा।

व्हिस्की पर बड़ी राहत

ब्रिटिश व्हिस्की (UK Whisky) पर अभी 150% आयात शुल्क है जो तुरंत घटकर 75% और अगले 10 वर्षों में 40% तक आ जाएगा। इससे भारतीय बाजार में हाई-क्वालिटी व्हिस्की सस्ती हो जाएगी।

यूके की कंपनियां भी करेंगी भारत में निवेश

प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान 26 ब्रिटिश कंपनियों ने भारत में नए व्यापार की घोषणा की है। साथ ही, ब्रिटिश कंपनियां अब भारत में नॉन-सेंसिटिव सरकारी टेंडर (Government Tender India) पर बोली लगा सकेंगी। यह टेंडर 2 अरब रुपये से ऊपर के होंगे और हर साल 40,000 टेंडर्स तक UK कंपनियों के लिए ओपन होंगे, जिनकी कुल वैल्यू 4.09 लाख करोड़ रुपये होगी।

यूके को होंगे ये फायदे

इस डील से ब्रिटेन को भारत में टैरिफ कटौती की बड़ी सुविधा मिलेगी। अगले 10 वर्षों में 85% ब्रिटिश उत्पाद पूरी तरह शुल्क मुक्त हो जाएंगे। इसके साथ ही ब्रिटेन में 2,200 से ज्यादा नौकरियां पैदा होंगी और सालाना 2.2 बिलियन पाउंड की सैलरी ग्रोथ देखी जाएगी। ब्रिटिश पीएम कीर स्टारमर (Keir Starmer) ने कहा कि यह ट्रेड डील हमारे लिए एक ऐतिहासिक जीत है। इससे पूरे ब्रिटेन में नौकरियां बढ़ेंगी, बिजनेस को नए मौके मिलेंगे और देशभर में ग्रोथ को बल मिलेगा।