SIP Investment Power: रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए SIP एक बेहतरीन विकल्प है। जानिए कैसे कम निवेश से भी आप 50 लाख का फंड बना सकते हैं और अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं।

SIP Investment Tips: अगर आप भी अपना रिटायरमेंट प्लान कर रहे हैं, तो कम उम्र से ही बचत और निवेश की आदत डालना जरूरी है। लेकिन सवाल उठता है कि निवेश करें तो आखिर कहां? सीधे शेयर बाजार में पैसा लगाना काफी जोखिमभरा काम है। ऐसे में आप चाहें तो म्यूचुअल फंड में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिये अपने निवेश को आगे बढ़ा सकते हैं।

50 लाख रुपए पाने के लिए कितने की SIP करें?

अगर आपकी उम्र अभी 40 साल है और आप अपने रिटायरमेंट यानी 60 की उम्र तक 50 लाख रुपए का बड़ा अमाउंट जोड़ना चाहते हैं तो आज से ही निवेश शुरू करना होगा। इसके लिए आपको हर महीने कम से कम 5000 रुपए की SIP करनी होगी। इसके जरिये अगले 20 साल में आपके पास एक सही प्लानिंग के साथ 50,00000 रुपए की रकम होगी।

SIP Power: कितने रुपए की सिप 20 साल में बना देगी करोड़पति?

₹1000 की SIP से लखपति! इस फंड ने एकमुश्त पैसा लगानेवालों को भी किया मालामाल

5000 रुपए महीना से कैसे बनेगा 50 लाख का फंड

  • अगर आप किसी एक्सपर्ट की सलाह के बाद किसी अच्छे म्यूचुअल फंड की SIP में हर महीने 5000 रुपए का निवेश करते हैं तो 20 साल में आपके द्वारा इन्वेस्ट की गई कुल रकम 12 लाख रुपए होगी।
  • अब इस पर मिनिमम 13% एवरेज एनुअल रिटर्न भी मानकर चलें तो अगले 20 साल में कम्पाउंड इंटरेस्ट की बदौलत आपको मिलने वाला रिटर्न 39.92 लाख रुपए होगा।
  • यानी आपका मूलधन 12 लाख प्लस ब्याज 39.92 लाख रुपए मिलाकर 20 साल बाद आपके पास कुल 51.92 लाख रुपए होंगे।

15 साल में 50 लाख की रकम पाने के लिए कितने की SIP करें?

  • 50 लाख रुपए की रकम अगर आपको 15 साल में इकट्ठी करनी है तो इसके लिए आपको हर महीने 8500 रुपए की एसआईपी करनी होगी।
  • इसके जरिये आप 15 साल में कुल 15.30 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट करेंगे। इस पर मिनिमम ब्याज 15% भी मानकर चलें तो आपको मैच्योरिटी पर कुल 37,09,108 रुपए ब्याज मिलेगा।
  • यानी 15 साल बाद आपके पास मूलधन और ब्याज की रकम मिलाकर कुल 52.39 लाख रुपए का फंड इकट्ठा हो जाएगा।

(Disclaimer: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी फंड में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें)