SIP Investment Tips: आज के समय में हर कोई फाइनेंशियली फ्री होना चाहता है। यानी बुढ़ापे में उसके पास किसी भी तरह से पैसों की तंगी न हो। हालांकि, इसके लिए हमें कम उम्र से ही सही दिशा में निवेश करने की जरूरत है। इसके लिए वर्तमान में सबसे अच्छा माध्यम म्यूचुअल फंड है। अगर आप सही उम्र में पैसा लगाना शुरू करते हैं तो 10 साल में ही एक करोड़ रुपए का फंड जमा कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे?
10 साल में करोड़पति बनने के लिए कहां लगाएं पैसा?
अगर आपकी उम्र अभी 40 साल के आसपास है और सैलरी 80,000 रुपया महीना है तो आप 50 साल की उम्र तक अपने लिए आराम से 1 करोड़ रुपए इकट्ठा कर सकते हैं। इसके लिए आपको हर महीने अपनी कमाई का 50% हिस्सा यानी 40,000 रुपए किसी अच्छे म्यूचुअल फंड की SIP में निवेश करने होंगे। इस तरह 10 साल में आपके द्वारा निवेश की गई कुल रकम 48 लाख रुपए होगी। इस पर एवरेज एनुअल रिटर्न 15% भी मान लें तो आपको 57,20,727 रुपए रिटर्न मिलेगा। इस तरह 10 साल में आपको कुल 1.05 करोड़ रुपए मिलेंगे।
15 साल में कैसे इकट्ठा होगा 1 करोड़ का फंड?
वहीं, अगर आप 1 करोड़ की रकम के लिए अगले 15 साल का लक्ष्य रखते हैं तो इसके लिए आप सिर्फ 17000 रुपए महीना किसी अच्छी एसआईपी में लगाएं। इस दौरान आपके द्वारा निवेश की गई कुल कम 30.60 लाख रुपए होगी। अब इस पर 15 प्रतिशत की दर से एनुअल एवरेज रिटर्न मानकर चलते हैं तो आपको 15 साल बाद 74.18 लाख रुपए ब्याज मिलेगा। इस तरह आपके पास कुल 1.04 करोड़ रुपए की रकम होगी।
20 साल की SIP पर कितना पैसा मिलेगा?
अगर आप हर महीने 17000 रुपए की एसआईपी अगले 20 साल के लिए करते हैं तो निवेश की गई कुल रकम 40.80 लाख होगी। इस पर 15% सालाना ब्याज मिलता है तो बीस साल बाद 1,84,80,248 करोड़ रुपए इंटरेस्ट मिलेगा। वहीं, कुल रकम 2.25 करोड़ रुपए होगी।
(Disclaimer: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी फंड में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें)