5 लाख के ऑटो लोन पर हर महीने कितनी EMI? 10 लाख के लोन पर कितना ब्याज? सिबिल स्कोर का लोन पर क्या असर? जानिए लोन से जुड़ी सारी जानकारी।
Loan Calculation: जिंदगी में कई बार हमें अपनी छोटी-बड़ी जरूरतों को पूरा करने के लिए पैसे उधार लेने पड़ते हैं। अगर ये रकम किसी दोस्त या रिश्तेदार से मिल जाए तो ठीक, वरना बैंकों से कर्ज लेने पर मोटा ब्याज चुकाना पड़ता है। क्या आप जानते हैं अगर कोई शख्स कार खरीदने के लिए 5 लाख का ऑटो लोन 7 साल के लिए लेता है तो हर महीने उसे कितनी EMI भरनी पड़ेगी? आइए जानते हैं।
5 लाख के ऑटो लोन पर हर महीने आएगी कितनी किस्त?
अगर किसी शख्स ने बैंक से 8.5 प्रतिशत सालाना ब्याज दर के हिसाब से 5 लाख रुपए का लोन लिया है और उसे 7 साल में चुकाना है तो हर महीने 7918 रुपए की किस्त भरनी होगी। यानी एक साल में उसे 95016 रुपए देने होंगे। वहीं, पूरी लोन अवधि के दौरान उसे ब्याज के तौर पर 1,65,132 रुपए चुकाने होंगे। इस हिसाब से मूलधन और ब्याज को जोड़कर उसे कुल 6,65,132 रुपए भरने होंगे।
10 लाख के लोन पर हर महीने कितनी EMI चुकानी होगी?
वहीं, अगर आपने 10 लाख रुपए का लोन लिया है और उसकी सालाना ब्याज दर 9% है तो आपको हर महीने 16089 रुपए की किस्त भरनी होगी। यानी एक साल में आप 1,93,068 रुपए चुकाएंगे। 7 साल की लोन अवधि के दौरान आपको सिर्फ ब्याज के रूप में ही 3,51,483 रुपए भरने होंगे। इस तरह आपको मूलधन+ब्याज जोड़कर कुल 13,51,483 रुपए चुकाने होंगे।
कहां से और कैसे मिलेगा सबसे सस्ता लोन?
बैंक और नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियां किसी भी शख्स को लोन देने से पहले उसका सिबिल स्कोर चेक करती हैं। ये वो पैमाना होता है, जिसके आधार पर डिसाइड किया जाता है कि सामने वाले को कितना लोन और किस ब्याज दर पर देना है। अगर आपका सिबिल स्कोर शानदार है तो बैंक आपको न्यूनतम ब्याज दर पर लोन देने के लिए तैयार हो जाएगा। वहीं, अगर आपका क्रेडिट स्कोर सामान्य है तो आपको उसी आधार पर कर्ज दिया जाएगा। खराब क्रेडिट स्कोर वालों को कई बार बैंक लोन देने से साफ मना कर देते हैं। अगर किसी कंडीशन में लोन देने को तैयार भी हुए तो उस पर ज्यादा से ज्यादा ब्याज वसूल करेंगे।