₹20 लाख का पर्सनल लोन लेने पर कितनी EMI देनी होगी? 10% सालाना ब्याज पर मासिक किस्त और कुल कितना ब्याज भरना होगा? 14% ब्याज पर EMI और कुल भुगतान की गणना भी समझें। 

Loan Calculation: जिंदगी में कई बार हमें अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए लोन लेना पड़ता है। लोन कई तरह का हो सकता है, जिसमें पर्सनल, ऑटो, होम, एजुकेशन या अन्य कोई दूसरा लोन भी हो सकता है। इन सभी लोन के लिए बैंक और नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियां अलग-अलग ब्याज दर वसूलती हैं। सबसे ज्यादा ब्याज पर्सनल लोन पर लिया जाता है। क्या आप जानते हैं 10 साल के लिए 20 लाख रुपए का पर्सनल लोन लेने पर हर महीने कितने रुपए की किस्त भरनी पड़ेगी? आइए जानते हैं।

20 लाख के पर्सनल लोन पर कितनी आएगी EMI?

अगर आपने किसी बैंक या NBFC से 20 लाख रुपए का लोन 10% सालाना ब्याज दर के हिसाब से 10 साल की अवधि के लिए लिया है, तो हर महीने 26,430 रुपए की किस्त भरनी होगी। इस हिसाब से आपको हर साल 3,17,160 रुपए ब्याज चुकाना होगा। वहीं, इस लोन पर आपको 10 साल में कुल 11,71,618 रुपए सिर्फ ब्याज भरना होगा। यानी मूलधन और ब्याज मिलाकर आपको कुल 31,71,618 रुपए भरने होंगे।

20 लाख के लोन पर ब्याज दर 14% है तो कितनी किस्त आएगी?

कई बार हमें इमरजेंसी में एनबीएफसी से लोन लेना पड़ता है, जो पर्सनल लोन पर ज्यादा पैसा वसूलते हैं। अगर आपने 14% ब्याज पर 10 साल के लिए 20 लाख रुपए का पर्सनल लोन लिया है, तो आपको हर महीने 31053 रुपए की EMI भरनी होगी। यानी एक साल में आप 3,72,636 रुपए ब्याज भरेंगे। लोन अवधि पूरी होने तक आपको ब्याज के रूप में कुल 17,26,394 रुपए भरने होंगे। मूलधन और ब्याज की राशि मिलाकर आपको कुल 37,26,394 रुपए चुकाने होंगे। यानी ये रकम आपके लोन की लगभग दोगुनी हो जाएगी।

सिबिल स्कोर से तय होती है ब्याज और लोन की रकम

किसी भी शख्स को कितना और किस ब्याज दर पर लोन देना है, ये आपके सिबिल स्कोर से तय होता है। एक अच्छा क्रेडिट स्कोर आपको न्यूनतम ब्याज दर पर लोन दिला सकता है। वहीं, अगर स्कोर अच्छा नहीं है तो बैंक आपको आसानी से लोन नहीं देंगे। अगर देते भी हैं तो ज्यादा ब्याज वसूलेंगे। ऐसे में कई बार बैंकों से लोन न मिल पाने की वजह से लोगों को नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों से मोटे ब्याज पर कर्ज लेना पड़ता है।